Oct 19, 2023
मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से ही सीएम शिवराज सिंह बेहद सक्रिय हैं और कई मंदिरों में पहुंच रहे हैं। वह खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दे रहे हैं।
Credit: TwitterShivrajSinghChouhan
शिवराज ने कहा- मैया की कृपा बरस रही है, प्रदेश के कई मंदिरों में मां के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। आज शाजापुर जिले के राजराजेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन व पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व शांति के लिए कामना की।
Credit: TwitterShivrajSinghChouhan
18 अक्तूबर को शारदीय नवरात्र के पुण्य अवसर पर शिवराज झाबुआ जिले में स्वयंभू माताजी के दरबार पहुंच कर मैया के दर्शन एवं पूजन किया।
Credit: TwitterShivrajSinghChouhan
शिवराज ने कहा, अलीराजपुर जिले के मथवाड़ की रानी काजल माता के दर्शन व पूजन करने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण कर दुख हरती हैं व सुख-समृद्धि देती हैं। माता के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता है।
Credit: TwitterShivrajSinghChouhan
शिवराज ने ट्वीट किया- उज्जैन में हरसिद्धि माता, मैहर में मां शारदा, अमरकंटक में शोण शक्तिपीठ, दतिया में पीतांबरा पीठ, सलकनपुर में मां विजयासन देवी और देवास की माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी विराजी हैं...
Credit: TwitterShivrajSinghChouhan
15 अक्तूबर-सीएम ने कहा, आज दतिया के प्रसिद्ध मां पीताम्बरा पीठ मंदिर में दर्शन एवं पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ पीताम्बरा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं, दुख दूर करती हैं और सुख-समृद्धि देती हैं।
Credit: TwitterShivrajSinghChouhan
नवरात्रि के पावन अवसर पर शहडोल में मां कंकाली देवी मंदिर में पहुंचकर मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सबके मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।
Credit: TwitterShivrajSinghChouhan
उन्होंने लिखा- मां तुम्हारी कृपा हर घर-आंगन में सुख, समृद्धि, खुशहाली के रूप में बरसती रहे; सबके कष्ट हरो, सबको सुखद जीवन का आशीर्वाद दो।।।जय माँ कंकाली देवी।।
Credit: TwitterShivrajSinghChouhan
Thanks For Reading!
Find out More