Jul 10, 2023

महाभारत के इस 'महानायक' को जब मिला था नपुंसक होने का श्राप, बनना पड़ा था नर्तकी

अभिषेक गुप्ता

अर्जुन को 'महाभारत' के महानायक के तौर पर भी देखा जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह सबसे बड़े धनुर्धर थे, जिन्हें एक बड़ा श्राप भी दिया गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह श्राप उन्हें इंद्र लोक में अप्सरा उर्वशी की ओर से मिला था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, वह तब वनवास के बीच दिव्यास्त्र की खोज में पहुंचे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने तब वहां चित्रसेन से वहां संगीत और नृत्य भी सीखा था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इसी समयकाल के दौरान सुंदर अप्सरा उर्वशी उन्हें पसंद करने लगीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, अर्जुन ने उन्हें अपनी माता बताया और मनाकर दिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उर्वशी इसी बात पर रूठ गईं और श्राप दे बैठीं कि वह सदैव पुत्र रहेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बकौल उर्वशी, "तुम सदैव पुत्र रहोगे और नपुंसक का जीवन बिताओगे।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अज्ञातवास के दौरान वह राजा विराट की बेटी उत्तरा की शिक्षिका बृहन्नला बने थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: परिवार के प्रेशर में टीना से रिश्ता तोड़ बैठे थे छोटे अंबानी, यूं लड़े थे नैन

ऐसी और स्टोरीज देखें