ये है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, किराया इतना की खरीद लेंगे लक्जरी कार

Shashank Shekhar Mishra

Sep 20, 2024

​ भारतीय रेलवे अपनी कई खूबियों के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है।

Credit: Twitter

इंडियन रेलवे किफायती ट्रेनों के साथ एशिया की सबसे महंगी ट्रेन भी चलाता है।

Credit: Twitter

​भारत की सबसे महंगी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस है। जो लक्जरी सुविधाओं के लिए जानी जाती है।

Credit: Twitter

​महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 654880 से लेकर 2103210 तक है।

Credit: Twitter

​महाराजा एक्सप्रेस का सुइट काफी खास है, इसमें शाही खाने का भी लुत्फ उठाया जा सकता हैं।

Credit: Twitter

इस ट्रेन से ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी और काशी की यात्रा कर सकते हैं।

Credit: Twitter

​महाराजा एक्सप्रेस में टिकट बुक कराने वाले पर्यटकों को राजाओं जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।

Credit: Twitter

​हर कोच में मिनी बार, लाइव टीवी बड़ी-बड़ी विंडोज समेत कई लग्जरी सुविधाएं दी जाती हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जल्लाद था ये मुगल बादशाह, सत्ता के लिए सगे भाई का कटवाया गला और पिता को भेजा

ऐसी और स्टोरीज देखें