महाराणा प्रताप का 'हाथी' भी था कमाल, अकबर भी करता था सलाम

Ravi Vaish

Jul 23, 2024

महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के अलावा भी उनकी स्वाधीनता की लड़ाई में एक और जानवर था

Credit: canva

जो चेतक के सामान ही वीर था और वह था महाराणा प्रताप का हाथी जिसका नाम रामप्रसाद था

Credit: canva

हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ की ओर से इस रामप्रसाद नाम के हाथी को उतारा गया

Credit: canva

यह मुगल सैनिकों को कुचलने लगा जिससे उनकी सेना में हड़कंप मच गया

Credit: canva

इस बीच इसके महावत को एक तीर लग गया और वह शहीद हो गया

Credit: canva

हाथी रामप्रसाद फिर भी नहीं रुका वह मुगल सेना का कुचलते हुए नाश करता रहा

Credit: canva

तभी मुगल हाथी सेना के सेनापति हुसैन खां ने इसे बंदी बना लिया और मुगल खेमे में ले गया

Credit: canva

ये हाथी रामप्रसाद के लिए हृदयविदारक था उसने अन्न-जल का त्याग दिया और उसकी मौत हो गई

Credit: canva

इसे देखकर अकबर भी बहुत प्रभावित हुआ और उसने रामप्रसाद हाथी की भक्ति को सराहा था

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस 'महारानी' की खूबसूरती के अमिताभ बच्चन भी थे दीवाने

ऐसी और स्टोरीज देखें