बीपी, शुगर जैसी कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे बापू, देखिए महात्मा गांधी की हेल्थ रिपोर्ट

शिशुपाल कुमार

Jan 30, 2024

महात्मा गांधी को थी कई बीमीरियां

कई सालों बाद अब पहली महात्मा गांधी की हेल्थ रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिससे पता चलता है कि बापू को कई बीमारियां थीं

Credit: BCCL

बापू का आखिरी दिन

ICMR ने जारी की है रिपोर्ट

ICMR ने महात्मा गांधी के स्वास्थ्य पर इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IJMR) का एक कलेक्टर संस्करण जारी किया है

Credit: ICMR

महात्मा गांधी को था बीपी

महात्मा गांधी को हाई बीपी था, उनका वजन भी काफी कम था, एक समय में उनका बीपी 220/110 रहा था

Credit: BCCL

महात्मा गांधी की ECG

1939 के उनके ईसीजी रिकॉर्ड में मायोकार्डोसिस और कार्डियो-वैस्कुलर डीजनरेशन का संकेत मिला था

Credit: mahatma-gandhi-museum

महात्मा गांधी को मलेरिया

साल 1925, 1936 और 1944 में बापू को तीन बार मलेरिया हो चुका था, 1919 और 1924 में वह अपेंडिक्स और पाइल्स की समस्या से भी जूझ रहे थे

Credit: BCCL

लंदन में महात्मा गांधी

लंदन में वह प्लूरिसी इन्फ्लामेशन, फेफड़े और छाती में तकलीफ से भी परेशान हो चुके थे

Credit: BCCL

महात्मा गांधी को शुगर

उनकी आंखे कमजोर थीं, उनका ब्लड शुगर भी काफी कम था, सवाल ये है कि इतनी बीमारियां होने के वाबजूद गांधी आजादी की लड़ाई कैसे लड़ सके

Credit: BCCL

बापू का जीवन

बापू ने संतुलित आहार और प्राकृतिक इलाज के महत्व पर जोर दिया, चाय-कॉफी के खिलाफ रहे

Credit: BCCL

महात्मा गांधी शाकाहारी

बापू के स्‍वस्‍थ जीवन का पूरा श्रेय उनके शाकाहारी भोजन और खुली हवा में व्यायाम को जाता है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Nitish Family: एक बेटा वो भी राजनीति से दूर, ऐसा है बिहार सीएम नीतीश कुमार का परिवार

ऐसी और स्टोरीज देखें