Oct 2, 2022

सेना में भी रहे थे 'फुटबॉल प्रेमी' बापू

Medha Chawla

दिल्ली में राजघाट पर है बापू की समाधि

मोहनदास करमचंद गांधी प्यार से बापू कहलाते थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें राजघाट (दिल्ली में समाधि स्थल) जाकर श्रद्धांजलि दी।

Credit: IANS

बापू कैसे बने थे महात्मा?

कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने उन्हें 'महात्मा की उपाधि' दी थी। हालांकि, इस मुद्दे पर अक्सर बहस होती है।

Credit: IANS

फुटबॉल लवर थे हमारे प्रिय बापू

बापू फुटबॉल फैन थे। उन्होंने दो फुटबॉल क्लब (द.अफ्रीका के जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया में) भी बनाए थे।

Credit: IANS

...तो ऐसे बाल विवाह के विरोध में आए थे बापू

गांधी की 13 साल में शादी हुई थी। अगले साल अपने पहले बच्चे की मौत के बाद वह बाल विवाह के विरोध में आ गए थे।

Credit: IANS

सेना में भी रहने का मिला था मौका

दक्षिण अफ्रीका में हुए बोएर वॉर के दौरान उन्होंने सेना में भी अपनी सेवाएं दी थीं।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: गुजरात दौरे पर कुछ अलग रंग में दिखे PM मोदी