गांधी जी की वो 'ख्वाहिश' जो रह गई अधूरी

Ayush Sinha

Oct 2, 2023

30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या से पहले 5 बार उन्हें मारने की कोशिश की गई।

Credit: Wikimedia-Commons

महात्मा गांधी ने अपने जीवन को लेकर एक ऐसी इच्छा जाहिर की, जो पूरी नहीं हो सकी।

Credit: Wikimedia-Commons

गांधी जी अपने जीने को लेकर इच्छा जाहिर की थी, वो 125 वर्ष साल जीना चाहते थे।

Credit: Wikimedia-Commons

29 जून, 1946 को महात्मा गांधी ट्रेन से बंबई से पूना जा रहे थे, उस वक्त उनपर हमला हुआ।

Credit: Wikimedia-Commons

अपनी हत्या के चौथे प्रयास के बाद गांधी जी ने फिर 125 साल जीने की इच्छा दोहराई थी।

Credit: Wikimedia-Commons

आजादी के बाद गांधी जी के जीने की इच्छा खत्म हो गई थी, इसका जिक्र 2 अक्टूबर, 1947 को किया।

Credit: Wikimedia-Commons

महात्मा गांधी के इस जन्मदिन पर लोगों उन्हें गुलदस्ते भेंट करके बधाई दिया, मगर वो उदास थे।

Credit: Wikimedia-Commons

उन्होंने पूछा- बधाइयां क्यों दी जा रही हैं? इससे बेहतर यह होता, मुझे शोक संदेश भेजा जाता?

Credit: Wikimedia-Commons

'आज मैंने 125 वर्ष जीने की इच्छा छोड़ दी, अब मैं नहीं जीना चाहता। 100 या 80 वर्ष भी नहीं।'

Credit: Wikimedia-Commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर क्यों प्लेन में पायलट और को पायलट को नहीं मिलता है एक जैसा खाना

ऐसी और स्टोरीज देखें