Jul 8, 2023

बापू इस चीज के लिए तब कटोरा ले भीख मांगने को भी थे तैयार

अभिषेक गुप्ता

महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहन दास करम चंद गांधी थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह बापू के नाम से भी मशहूर थे और राष्ट्रपिता कहलाते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने देश को आजादी दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाई।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

स्वतंत्रता के साथ वह शिक्षा को भी बहुत जरूरी मानते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही वजह थी कि वह इसके लिए भीख तक मांगने को राजी थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह पूरा वाकया जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) से जुड़ा है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

किस्सा तब का है जब विवि अलीगढ़ से दिल्ली शिफ्ट हुआ था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

1925 में जामिया राष्ट्रीय राजधानी के करोल बाग इलाके में आया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

गांधी जी ने तब बल देते हुए कहा था- जामिया को तो चलाना होगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह बोले- अगर आप पैसों को लेकर चिंतित हैं तब मैं इसका बंदोबस्त करूंगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बकौल बापू, "मैं भीख मांगने वाला कटोरा लेकर लोगों के पास जाऊंगा।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूर्य के आगे सिर झुकाता था अकबर, गाय को भी करता था नमन

ऐसी और स्टोरीज देखें