मनमोहन सिंह के बचपन का यार, जिसने पाकिस्तान से लाया था 'तोहफा'

Ayush Sinha

Dec 27, 2024

क्या आप मनमोहन सिंह के उस दोस्त के बारे में जानते हैं, जो पाकिस्तान से उनसे मिलने आया था।

Credit: Social-Media

साल 2008 की बात है, जब मनमोहन सिंह अपने बचपन के पाकिस्तानी दोस्त से मिले थे।

Credit: Social-Media

मनमोहन का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब क्षेत्र के गाह गांव में हुआ था।

Credit: Social-Media

जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। 1947 में उनका परिवार अपने पैतृक घर को छोड़कर भारत आ गया।

Credit: Social-Media

2004 में जब मनमोहन भारत के प्रधानमंत्री बने, तो यह खबर पाकिस्तान में उनके गांव तक पहुंची।

Credit: Social-Media

उनके पुराने घनिष्ठ मित्र राजा मोहम्मद अली के मन में उनसे फिर से मिलने की इच्छा जागी।

Credit: Social-Media

वे मनमोहन को बचपन में 'मोहना' कहकर पुकारते थे। दोनों एक ही स्कूल में साथ-साथ पढ़ते थे।

Credit: Social-Media

मई 2008 में दोनों दोस्तों का फिर से दिल्ली में मिलन हुआ। मनमोहन ने अली की मेजबानी की।

Credit: Social-Media

अली अपने पैतृक गांव से मिट्टी और पानी लेकर आए थे और सिंह को गाह की एक तस्वीर भी भेंट की।

Credit: Social-Media

मनमोहन को 100 साल पुराना शॉल, उनकी पत्नी गुरशरण को दो कढ़ाईदार सलवार कमीज सूट भेंट किए।

Credit: Social-Media

बदले में, भारतीय प्रधानमंत्री ने अली को एक पगड़ी, एक शॉल और टाइटन घड़ी का सेट भेंट किया।

Credit: Social-Media

दो वर्ष बाद 2010 में अली की 78 वर्ष की आयु में पाकिस्तान के चकवाल जिले में मृत्यु हो गयी।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस बीमारी से पीड़ित थे डॉ. मनमोहन सिंह, जिसके कारण हुई उनकी मौत

ऐसी और स्टोरीज देखें