Maths Tricks: आसान तरीके से समझें नंबर सिस्टम

ललित राय

Nov 29, 2022

कुल सात तरह के नंबर होते हैं

कुल सात तरह के नंबर होते हैं जिन्हें नेचुरल नंबर, होल नंबर, इंटीजर्स, रेशनल नंबर, इरेशनल नंबर, रीयल नंबर और कांप्लेक्स नंबर नाम दिया गया है।

Credit: BCCL

डेसिमल नंबर सिस्टम

इसमें 0,1,2,3,4,5,6,7,8 और 9 का इस्तेमाल होता है। इन नंबर की मदद से दूसरी संख्याएं बनाई जा सकती है, जैसे 10, 15, 100, 1000, 10000....

Credit: BCCL

बाइनरी नंबर सिस्टम

इसमें दो अंकों (Digits)का इस्तेमाल करते हैं, जैसे 0 और 1। इसकी मदद से 1011, 101010, 1101101 बना सकते हैं। बाइनरी में प्रत्येक डिजिट को बिट कहा जाता है, जैसे 101 में तीन बिट्स हैं।

Credit: BCCL

हेक्साडेसिमल सिस्टम

हेक्सा का अर्थ 6 और डेसिमल का अर्थ 10 होता है। इसमें कुल 16 अंक होते हैं, इसमें 0 से 9 तक अंक और अंग्रेजी अल्फाबेट से A,B,C,D E का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: BCCL

नंबर को कैसे पढ़ें

मान लें कि कोई संख्या 135 है, इसमें तीन अंक 1, 3 और 5 हैं। इन्हें फेस वैल्यू और प्लेस वैल्यू के तौर पर पढ़ा जाता है। जैसे 135 में फेस वैल्यू 1, 3 और पांच है। लेकिन फेस वैल्यू 1 का 100, 3 का 30 और 5 का पांच है।

Credit: BCCL

​डेसिमल नंबर फन फैक्ट

डेसिमल नंबर सिस्टम को हिंदू-अरेबिक न्यूमरल सिस्टम के तौर पर भी जानते हैं।इस सिस्टम का सबसे अधिक इस्तेमाल होता था। इसके पीछे वजह यह है लोगों के हाथ में 10 अंगुलियां होती है और उसके हिसाब से गणना की जाती थी।

Credit: BCCL

कौन सा अक्षर हेक्साडेसिमल

अगर आप से कोई पूछे कि इनमें से A, B, M F में से कौन सा हेक्साडेसिमल क्या है तो जवाब होगा A

Credit: BCCL

डेसिमल नंबर सिस्टम में कुल कितने अंक

डेसिमल नंबर सिस्टम में कुल कितने अंक होते हैं, जवाब होगा 10

Credit: BCCL

बाइनरी सिस्टम में कुल कितने अंक

बाइनरी सिस्टम में किन अंकों का इस्तेमाल होता है जवाब होगा 0 और 1

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्यार क्या है? जिसके लिए युवक-युवती हो जाते हैं कुर्बान

ऐसी और स्टोरीज देखें