​Bageshwar Dham:धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती हैं MBBS छात्रा शिवरंजनी​

Ravi Vaish

Jun 5, 2023

शिवरंजनी तिवारी का नाम सुर्खियों में​

शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) का नाम सुर्खियों में है इसकी वजह है उसने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी की इच्छा जताते हुए गंगोत्री धाम से पदयात्रा शुरू की है और वो बागेश्वर धाम तक जाएंगी, उनका कहना है कि 16 जून को वो अपने मन की बात बताएंगी शिवरंजनी के इस कदम को लेकर खासी चर्चा हो रही है।

Credit: Facebook

​पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी​

बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर हमेशा बात होती है, इस बीच एक लड़की शिवरंजनी तिवारी की चर्चा शुरू हो गई है।

Credit: Facebook

​धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं​

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जोरों शोरों से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने बात कहते हैं, जिसे लेकर वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं

Credit: Facebook

​क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है​

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है और लड़कियां भी उनकी खासी दीवानी हैं।

Credit: Facebook

​MBBS की छात्रा है शिवरंजनी तिवारी​

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कथित विवाह की कामना करने वाली शिवरंजनी तिवारी MBBS की स्टूडेंट है

Credit: Facebook

​पदयात्रा करते हुए बागेश्वर धाम तक जाएंगी​

शिवरंजनी तिवारी ने गंगोत्री धाम से कलश लेकर पदयात्रा शुरू की है और वो बागेश्वर धाम तक जाएंगी

Credit: Facebook

​धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फॉलो​

शिवरंजनी तिवारी ने कहा कि मैं 2021 से बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फॉलो कर रही हूं

Credit: Facebook

​पहली बार में ही मंत्रमुग्ध​

शिवरंजनी तिवारी ने कहा कि उनकी कथा सुनकर मैं पहली बार में ही मंत्रमुग्ध हो गई थी

Credit: Facebook

​अपने मन की बात​

शिवरंजनी तिवारी का कहना है कि 16 जून धीरेंद्र शास्त्री को अपने मन की बात बताएंगी

Credit: Facebook

​शिवरंजनी के साथ पिता, भाई भी​

इस पदयात्रा में शिवरंजनी के साथ पिता, भाई और अन्‍य लोग भी शामिल हैं

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सदन में तब छलक आए थे योगी के आंसू, अब माफिया को सिखा रहे सबक

ऐसी और स्टोरीज देखें