MCD चुनाव से ठीक पहले ऐसे चेक करें अपना वार्ड

ललित राय

Dec 2, 2022

इस तरह से चेक कर सकते हैं वार्ड

आप अपने वार्ड के बारे में https://sec.delhi.gov.in/ पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Credit: BCCL

3, 4 और पांच की संख्या में वार्ड

दिल्ली में वार्डों का गठन विधानसभा के आधार पर किया गया है। वार्डों की संख्या, 3, 4 और पांच है। मसलन नरेला में 5 वार्ड हैं, मंगोलपुरी में तीन वार्ड, रोहिणी में तीन, शालीमार बाग में तीन

Credit: BCCL

चार दिसंबर को चुनाव, 7 को नतीजे

दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान और सात दिसंबर को नतीजे आएंगे

Credit: BCCL

अभी निगम पर बीजेपी का कब्जा

परिसीमन होने के बाद दिल्ली के तीनों निगम एक हुए और अब वार्डों की संख्या 250 है यानी 250 पार्षद चुने जाएंगे।

Credit: BCCL

आम आदमी पार्टी दे रही है चुनौती

एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत के दावे कर रही है। आप का दावा है कि सभी 250 वार्ड में जीत मिलेगी।

Credit: BCCL

चुनावी मैदान में कांग्रेस

कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर बीजेपी ने निगमों पर कब्जा किया था। कांग्रेस ने एमसीडी को तीन हिस्सों में बांट दिया था

Credit: BCCL

एक बार फिर जीत की आस

एमसीडी पर बीजेपी पिछले 15 वर्ष से काबिज है और एक बार फिर जीत का दावा कर रही है।

Credit: BCCL

आप ने की है 10 गारंटी की घोषणा

आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर निगम में वो बहुमत हासिल करने में कामयाब होती है तो पहला एजेंडा भ्रष्टाचार की समाप्ति होगी।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का कुख्यात गैंगस्टर US में गिरफ्तार, जानिए कौन है गोल्डी बराड़

ऐसी और स्टोरीज देखें