Jan 2, 2024

भारत की सबसे कम हाइट की IAS, लंबाई मात्र 3 फुट 5 इंच

प्रांजुल श्रीवास्तव

UPSC का एग्जाम पास कर IAS बनने का सपना बहुत से लोग देखते हैं।

Credit: Social-Media

हालांकि, कुछ ही लोग होते हैं, जिनका सपना हकीकत में बदलता है और वे IAS अधिकारी बनते हैं।

Credit: Social-Media

IAS अधिकारी का रुतबा और सैलरी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है।

Credit: Social-Media

बहुत से IAS-IPS युवाओं के रोल मॉडल भी होते हैं।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आप भारत की सबसे कम हाइट की IAS अधिकारी को जानते हैं।

Credit: Social-Media

आरती डोगरा एक ऐसी IAS अधिकारी हैं, जिनकी हाइट महज 3 फुट 5 इंच है।

Credit: Social-Media

आरती का जन्म देहरादून में हुआ था, उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की थी।

Credit: Social-Media

वर्तमान में आरती राजस्थान कैडर में अधिकारी हैं। वह कई जिलों की कलेक्टर भी रह चुकी हैं।

Credit: Social-Media

खुले में शौच से मुक्ति के लिए उनके प्रयोगों की PMO भी तारीफ कर चुका है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ISRO के नए सैटेलाइट में उलझी रही दुनिया, उधर भारत ने बिगाड़ दिया NASA का खेल