किशोर जोशी
Dec 19, 2022
अक्सर आपने सड़क किनारे अलग-अलग रंगों में लगे मील के पत्थर देखें होंगे जिस पर किसी विशिष्ट स्थान की दूरी व उसका नाम लिखा होता है। क्या आप इनका मतलब जानते हैं।
Credit: iStock
हरी पट्टियां जिस सड़क पर लगी होती हैं वह स्टेट हाईवे होता है। ये सड़कें राज्य के अलग-अलग शहरों को एक दूसरे से जोड़ती हैं.
Credit: iStock
पीले रंग के माइलस्टोन का मतलब हुआ कि आप राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे हैं। अक्सर दूसरे राज्य में जाने के दौरान आपको ये पट्टिया दिखती होंगी।
Credit: iStock
जब आपको सड़क पर काले या सफेद रंग की पट्टी वाला माइलस्टोन दिखाई दे तो समझ जाइए कि आप किसी बड़े शहर या जिले में आ गए हैं।
Credit: iStock
अगर सड़क के किनारे लगे मील के पत्थर पर नारंगी रंग की पट्टियां हैं तो समझ जाइए कि आप ग्रामीण सड़क पर हैं।
Credit: iStock
सड़क के किनारे यदि आपको सफेद और काले रंग का पत्थर लगा दिखाई दे तो आप समझ जायें कि वह डिस्ट्रिक रोड है।
Credit: iStock
नीले रंग के मील के पत्थरों का इस्तेमाल बड़े शहर की सीमा पर होता है जो ये बताते हैं कि सड़क किसी बड़े शहर को ओर जा रही है।
Credit: iStock
किसी सड़क पर आपको अगर यह तस्वीर दिखे तो समझ जाइए कि वह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी है।
Credit: iStock
कई जगहों पर केवल सफेद रंग के मील के पत्थर लगे होते हैं जिसका मतलब है कि आप किसी शहर की तरफ जा रहे हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स