Jul 3, 2023

दुनिया का सबसे खतरनाक तोप है धनुष, चीन-पाकिस्तान के बंकर को पल भर में देगा उड़ा

शिशुपाल कुमार

होवित्जर तोप के देशी संस्करण धनुष को दुनिया का सबसे खतरनाक तोप माना जाता है

Credit: PTI

इसकी मारकर क्षमता इतनी है कि दुश्मन का शायद ही कोई बंकर और ठिकाना इससे बच सके

Credit: ANI

13 टन वजनी धनुष का निर्माण 2015 से शुरू हुआ था

Credit: PTI

155 mm/45-कैलिबर की इस गन को 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत बनाया गया है

Credit: Indian-army

धनुष को किसी भी मौसम में, कैसी भी समय में इस्‍तेमाल किया जा सकता है

Credit: indian-army

धनुष तोप की रेंज 36 किलोमीटर से 60+ किलोमीटर्स तक है

Credit: indian-govt

यह खुद-ब-खुद टारगेट के हिसाब से खुद को अलाइन और पोजिशन कर लेता है

Credit: BCCL

इस तोप को सीमा के काफी अंदर से रखकर दुश्मन के ठिकानों पर हमला किया जा सकता है

Credit: BCCL

धनुष तोप किसी भी लड़ाई में चीन और पाकिस्तान की सेनाओं के लिए काल की तरह है

Credit: PIB

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Google को भी नहीं पता कहां है RAW का दफ्तर

ऐसी और स्टोरीज देखें