Sep 3, 2023

दुनिया को बड़ा मोटिवेट करते हैं, पर खुद इस चीज से डरते हैं संदीप महेश्वरी

अभिषेक गुप्ता

संदीप महेश्वरी जाने-माने मोटिवेश्नल स्पीकर हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह हर किसी को बड़ा प्रोत्साहित करते रहते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, खुद एक बेहद खास चीज से डरते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह कोई और नहीं बल्कि पत्नी रुचि महेश्वरी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह खुलासा उन्होंने अपने प्रोग्राम में किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनसे पूछा गया था- आपको किससे डर लगता है?

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

महेश्वरी ने इस पर दो टूक जवाब दिया- मेरी बीवी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह दो टूक बोले थे- सच बोला है, मेरी आंखें देख सकते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

रुचि उन्हें स्कूल में मिली थीं, जिन्हें देखते ही वह दिल दे बैठे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्वामी विवेकानंद की फेवरेट थीं ये फिश, चाव के साथ लेते थे आनंद

ऐसी और स्टोरीज देखें