अभी चूका नहीं है चौहान, शिवराज ने फिर दिखाया दम, अब पार्टी में बढ़ेगी कश्मकश

Amit Mandal

Dec 3, 2023

अभी चूके नहीं हैं चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह चूके नहीं हैं, उनमें दम अभी बरकरार है।

Credit: PTI

पार्टी की कश्मकश बढ़ेगी

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए ‘मामा’ को पार्टी का चेहरा नहीं बनाया जिससे कयास लग रहे थे कि उनके दिन अब लद गए। लेकिन उनकी जीत ने पार्टी की कश्मकश बढ़ा दी है।

Credit: PTI

MP Election Results LIVE

सीहोर जिले में हुआ जन्म

61 वर्षीय शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 को सीहोर जिले के जैत गांव में हुआ था। शिवराज के पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान और माता का नाम सुंदर बाई है।

Credit: PTI

बुधनी से 5 बार लड़ा चुनाव

मामा के नाम से मशहूर चौहान ने बुधनी सीट से पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ा है और इस बार वह छठी बार मैदान में थे। चौहान ने 1990 में बुधनी से विधानसभा चुनाव जीता था।

Credit: PTI

आपातकाल के दौरान गए जेल

एक किसान का बेटा होने की पहचान लिए शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार में लगाए गए आपात काल का विरोध किया था, इस दौरान वह साल 1976-77 में जेल भी गए।

Credit: PTI

13 साल की उम्र में आरएसएस से जुड़े

शिवराज सिंह चौहान जब महज 13 साल के थे तब साल 1972 में वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे।

Credit: PTI

1996 में विदिशा से लोकसभा चुनाव जीता

शिवराज सिंह चौहान ने साल 1996 में हुए 11वें लोकसभा चुनाव के दौरान फिर विदिशा दे चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इसके बाद 1998 में जब 12वीं लोकसभा का चुनाव हुआ तो वह विदिशा से ही तीसरी बार सांसद चुने गए।

Credit: PTI

1999 में चौथी बार सांसद बने

इसके बाद साल 1999 में हुए 13वें लोकसभा चुनाव के दौरान शिवराज चौथी बार सांसद बने। इस चुनाव के बाद केंद्र में भाजपा समर्थित एनडीए की सरकार सत्ता में आई।

Credit: PTI

2004 में पांचवीं बार बने सांसद

2004 में हुए 14वें लोकसभा चुनाव के दौरान शिवराज पांचवीं बार सांसद चुने गए। जबकि साल 2005 में शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया।

Credit: PTI

बाबूलाल गौर की जगह बने सीएम

29 नवंबर 2005 को जब बाबूलाल गौर ने अपने पद से इस्तीफा दिया तो शिवराज पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। इसके अगले ही साल उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​तेलंगाना में भले ही जीती हो कांग्रेस, लेकिन 'बीजेपी का आदमी' बनेगा CM​

ऐसी और स्टोरीज देखें