PM Modi संग सांसदों ने रखा नए संसद में कदम, चेहरे पर यूं दिखी चमक
Amit Mandal
नई संसद में कामकाज शुरू
मंगलवार 19 सितंबर 2023 को देश की नई संसद में कामकाज शुरू हो गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।
Credit: Times-Now
पीएम मोदी सहित सांसद पहुंचे नए सांसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद की नई इमारत में प्रवेश किया।
Credit: Times-Now
सांसदों के चेहरे खिले
इस दौरान सांसदों के चेहरों पर गौरवपूर्ण चमक देखने को मिली।
Credit: Times-Now
भारत माता की जय' के नारे लगे
संसद की पुरानी इमारत से निकलते हुए और नई इमारत में दाखिल होते समय सांसदों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।
Credit: Times-Now
स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू की
संसद में सभी सांसदों के प्रवेश करने के बाद लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला अपने आसन पर विराजमान हुए और संसद की कार्यवाही शुरू की।
Credit: Times-Now
गणेश चतुर्थी का शुभ दिन
उन्होंने कहा, आज हम यहां से विदा लेकर संसद के नए भवन में बैठने वाले हैं और ये बहुत शुभ है कि गणेश चतुर्थी के दिन वहां बैठ रहे हैं।
Credit: Times-Now
संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’
प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया कि पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ रखा जाना चाहिए।
Credit: Times-Now
पुरानी इमारत की महिमा कम नहीं
मोदी ने कहा, मेरा सुझाव है कि जैसा कि हम नए भवन में जा रहे हैं, इस इमारत की महिमा कभी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ पुरानी संसद नहीं कहा जाना चाहिए। इसे संविधान सदन का नाम दिया जा सकता है।
Credit: Times-Now
पुराने संसद भवन को विदाई
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मंगलवार को समारोह के लिए पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में एकत्र हुए।
Credit: Times-Now
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 'प्रलय मिसाइल' बनेगी चीन और पाकिस्तान का काल! बेहद घातक है इसकी रेंज