ऐसा मुगल बादशाह जिसको पर्दे के पीछे रहना था पसंद, करता था ग्रहों की चाल पर विश्वास
Shashank Shekhar Mishra
Jan 14, 2025
मुगलकाल के जितने शासक हुए है उनके उतने ही किस्से मशहूर है।
Credit: Meta-AI
बाबर, हुमायूं, अकबर सब अपने-अपने शौक के लिए जाने जाते थे।
Credit: Meta-AI
इन्हीं में से एक मुगल बादशाह ऐसा भी हुआ जो पर्दा करता था।
Credit: Meta-AI
वह बादशाह हर मिलने वालों के कदमों को देखकर उसके मुलाकात करता था।
Credit: Meta-AI
इस मुगल बादशाह का नाम था हुमायूं।
Credit: Meta-AI
बाबर की मौत के बाद हुमायूं ने मुगल सल्तनत को संभाला था।
Credit: Meta-AI
हुमायूं ग्रहों की चाल पर विश्वास करता था।
Credit: Meta-AI
हुमायूं अपनी दिनचर्या और पहनावे को भी ज्योतिष के आधार पर तय करता था।
Credit: Meta-AI
इतिहासकार लेनपुल के मुताबिक हुमायूं ने 7 दिनों के लिए अलग-अलग रंग के लिबास तय कर रखे थे।
Credit: Meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कहां रहते हैं नागा साधु, बढ़ाते है महाकुंभ की शोभा
ऐसी और स्टोरीज देखें