Feb 15, 2025
भारत के इतिहास में मुगलों के तमाम किस्से और कहानियां हैं, इस मुगलिया सल्तनत के दौर में मुगल बादशाहों के कई शौक थे
Credit: wikimedia/social media
ऐसे ही मुगलों के समय में हरम काफी अहम माने जाते थे जिसमें मुगल बादशाह रंगरेलियां मनाते थे
Credit: wikimedia/social media
मुगल हरम में किन्नरों की भूमिका भी काफी अहम रही है और ये किन्नर उस दौर में काफी शक्तिशाली थे
Credit: wikimedia/social media
इतिहासकारों के मुताबिक मुगल हरम में बेगमों और शहजादियों की सेवा के लिए महिलाओं से ज्यादा किन्नरों को रखना पसंद करते थे
Credit: wikimedia/social media
मुगल हरम में पर्देदारी का खास ध्यान रखा जाता था, मतलब ना तो हरम की कोई औरत बाहर जाएगी और न ही हो उसका कोई अपना अंदर आएगा
Credit: wikimedia/social media
हरम में बादशाह के अलावा किसी अन्य मर्द को घुसने की अनुमति नहीं थी, ये किन्नर मजबूत कद-काठी वाले होते थे और मौके पर लड़ना भी जानते थे
Credit: wikimedia/social media
किन्नर मुगल बादशाहों के चहेते होते थे और उनके कई खास काम वो करते थे जिनमें उन्हें गुप्त सूचनाएं पहुंचाना, साजिशों की जानकारी देना जैसे काम शामिल थे
Credit: wikimedia/social media
हरम की सुरक्षा के अलावा किन्नर जासूसी का काम भी किया करते थे यानी किन्नर तमाम कानाफूसी पर नजर रखते थे
Credit: wikimedia/social media
किन्नर जो चाहते उन्हें वो सारी सुख-सुविधाएं और ऐशो-आराम की चीजें मिलती थीं
Credit: wikimedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स