मुगलों के हरम में 'किन्नर', करते थे बादशाहों का ये 'खास काम'

मुगलों के हरम में 'किन्नर', करते थे बादशाहों का ये 'खास काम'

Ravi Vaish

Feb 15, 2025

​​मुगलों के किस्से​

​​​मुगलों के किस्से​​

भारत के इतिहास में मुगलों के तमाम किस्से और कहानियां हैं, इस मुगलिया सल्तनत के दौर में मुगल बादशाहों के कई शौक थे

Credit: wikimedia/social media

​हरम​

​​हरम​​

ऐसे ही मुगलों के समय में हरम काफी अहम माने जाते थे जिसमें मुगल बादशाह रंगरेलियां मनाते थे

Credit: wikimedia/social media

​किन्नर​

​​किन्नर​​

​मुगल हरम में किन्नरों की भूमिका भी काफी अहम रही है और ये किन्नर उस दौर में काफी शक्तिशाली थे

Credit: wikimedia/social media

​​किन्नर किए जाते थे पसंद​​

इतिहासकारों के मुताबिक मुगल हरम में बेगमों और शहजादियों की सेवा के लिए महिलाओं से ज्यादा किन्नरों को रखना पसंद करते थे

Credit: wikimedia/social media

You may also like

इंडियन एयरफोर्स को कब मिलेगा लड़ाकू विमा...
अपने हाथियों से दुश्मन की सेना में भगदड़...

​​पर्देदारी​​

मुगल हरम में पर्देदारी का खास ध्यान रखा जाता था, मतलब ना तो हरम की कोई औरत बाहर जाएगी और न ही हो उसका कोई अपना अंदर आएगा

Credit: wikimedia/social media

​मर्द​

हरम में बादशाह के अलावा किसी अन्य मर्द को घुसने की अनुमति नहीं थी, ये किन्नर मजबूत कद-काठी वाले होते थे और मौके पर लड़ना भी जानते थे

Credit: wikimedia/social media

​​गुप्त सूचनाएं​​

किन्नर मुगल बादशाहों के चहेते होते थे और उनके कई खास काम वो करते थे जिनमें उन्हें गुप्त सूचनाएं पहुंचाना, साजिशों की जानकारी देना जैसे काम शामिल थे

Credit: wikimedia/social media

​​जासूसी ​​

हरम की सुरक्षा के अलावा किन्नर जासूसी का काम भी किया करते थे यानी किन्नर तमाम कानाफूसी पर नजर रखते थे

Credit: wikimedia/social media

​​ऐशो-आराम ​​

किन्नर जो चाहते उन्हें वो सारी सुख-सुविधाएं और ऐशो-आराम की चीजें मिलती थीं

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंडियन एयरफोर्स को कब मिलेगा लड़ाकू विमान तेजस? आ गया अपडेट

ऐसी और स्टोरीज देखें