भारतीय इतिहास में मुगलों के हरम में थे 'सीक्रेट कुएं', किया जाता था ये खास काम

भारतीय इतिहास में मुगलों के हरम में थे 'सीक्रेट कुएं', किया जाता था ये खास काम

Ravi Vaish

Mar 16, 2025

​भारत में मुगलों का शासनकाल​

​​भारत में मुगलों का शासनकाल​​

भारत में मुगलों के शासनकाल में जहां कई कलाएं पनपी थीं वहीं कुछ ऐसे काम भी हुए जिसकी बहुत बातें सामने आती रहती हैं

Credit: wikimedia/social media

​हरम का बहुत ज्यादा चलन था​

​​हरम का बहुत ज्यादा चलन था​​

मुगल बादशाहों के शासनकाल में हरम का बहुत ज्यादा चलन था, बता दें कि उस दौर में हरम एक निषिद्ध स्थान माना जाता था

Credit: wikimedia/social media

​हरम काफी चर्चित रहे हैं​

​​हरम काफी चर्चित रहे हैं​​

उस वक्त मुगलिया सल्तनत के दौर में मुगल बादशाह बाबर से लेकर बहादुरशाह जफर तक के हरम काफी चर्चित रहे हैं

Credit: wikimedia/social media

​​किसी अन्य मर्द को घुसने की अनुमति नहीं​​

इतिहासकार बताते हैं कि हरम में बादशाह के अलावा किसी अन्य मर्द को घुसने की अनुमति नहीं थी, और इस हरम की देखभाल और सुरक्षा का काम किन्नर करते थे

Credit: wikimedia/social media

You may also like

कभी दिल्ली पर किया था राज, आज झोपड़ी में...
वो हिंदू राजा जो पहली बार भारत लाया था व...

​​हरम रंगरेलियों के थे अड्डे​​

मुगलिया दौर में हरम रंगरेलियों के अड्डे माने जाते थे जहां मुगल बादशाह अपनी थकान मिटाते थे साथ ही महिलाओं से संबध बनाते थे साथ ही पूरी रात नाच-गाने का दौर चलाते थे

Credit: wikimedia/social media

​​हरम में शराब भी पी जाती थी​​

ऐसे हरम में कई तरह की सुविधाएं थीं, हरम में शराब भी पी जाती थी और यहां बादशाह आराम करते थे साथ नाच-गाना और मनोरंजन होता था

Credit: wikimedia/social media

​​हरम के कुएं भी बड़े रहस्यमयी ​​

इतिहासकारों के मुताबिक मुगल हरम के कुएं भी बड़े रहस्यमयी रहे हैं कहते हैं कि बादशाह जिन दासियों चाहे वो महिला हों या किन्नर हों

Credit: wikimedia/social media

​​कोई अपराध साबित होता था​​


यदि उनके खिलाफ कोई अपराध साबित होता था या साजिश की बात सामने आती थी तो उन्हें इन कुओं में फेंककर मार दिया जाता था

Credit: wikimedia/social media

​​हरम के तहखाने में फांसी घर भी​​

मुगल हरम के तहखाने में फांसी घर भी था जहां पर कई दास-दासियों को उनकी गलती के लिए मौत की सजा देकर उन्हें वहां पर लटकाकर मारा भी जाता था

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी दिल्ली पर किया था राज, आज झोपड़ी में रह रहे बहादुरशाह जफर के वंशज

ऐसी और स्टोरीज देखें