​भारतीय इतिहास में मुगलों के हरम में ऐसे तय होता था, 'बादशाह के बिस्तर' पर कौन जाएगा?​

​भारतीय इतिहास में मुगलों के हरम में ऐसे तय होता था, 'बादशाह के बिस्तर' पर कौन जाएगा?​

Ravi Vaish

Feb 15, 2025

​मुगल ​

​​मुगल ​​

मुगल बादशाहों के शासनकाल को कुछ अच्छे और कुछ बुरे संदर्भों में पहचान मिली

Credit: wikimedia/social media

​हरम

​​हरम ​


मुगलिया दौर में हरम का भी काफी प्रचलन था, जिसमें मुगल बादशाह रंगरेलिया मनाने और नाच-गाने और संगीत की धुनों का आनंद उठाने जाते थे

Credit: wikimedia/social media

​बाहरी व्यक्ति ​

​​बाहरी व्यक्ति ​​

हरम ऐसी जगह होती थी जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति जाने की किसी भी सूरत में इजाजत नहीं थी जो ऐसा करता था उसे मौत मिलती थी

Credit: wikimedia/social media

​​बाहरी पुरुष से संबंध​​

ऐसा इसलिए ताकि बादशाह की सुरक्षा बनी रहे वहीं हरम में रहने वाली महिलाएं किसी बाहरी पुरुष से संबंध न बना लें

Credit: wikimedia/social media

You may also like

क्या है मुगल खानदान का इतिहास, किस वंश क...
इत्र से क्यों नहाती थीं मुगल हरम की औरते...

​​ हिजडे़​​


उस दौर में हरम के अंदर सिर्फ महिलाएं और हिजडे़ रहा करते थे उसके अलाावा वहां किसी की भी एंट्री नहीं होती थी

Credit: wikimedia/social media

​​बिस्तर​​

हरम में बादशाह शराब पीते थे और अपनी थकान उतारते थे नाच-गाने और संगीत की धुनों के बीच बादशाह बिस्तर पर जाने की इच्छा करते थे

Credit: wikimedia/social media

​​ हरम में बादशाह​​

सवाल ये है कि हरम में बादशाह के साथ कौन बिस्तर पर कौन जाएगा ये फैसला खुद मुगल बादशाह ही लेते थे, डच कारोबारी फ्रांसिस्को भारत आए थे उन्होंने इसका जिक्र किया है

Credit: wikimedia/social media

​​हम बिस्तर कौन​​

मुगल बादशाह ही ये तय करते थे कि उनका हम बिस्तर कौन होगा चाहे वह बादशाह की बेगम हो या फिर कोई कनीज या कोई और भी हो सकता था

Credit: wikimedia/social media

​​खौफ​​

उस वक्त बादशाह का इतना खौफ होता था कि बादशाह की इच्छा के खिलाफ कोई नहीं जा सकता था

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है मुगल खानदान का इतिहास, किस वंश का था बाबर

ऐसी और स्टोरीज देखें