Feb 15, 2025
मुगल बादशाहों के शासनकाल को कुछ अच्छे और कुछ बुरे संदर्भों में पहचान मिली
Credit: wikimedia/social media
मुगलिया दौर में हरम का भी काफी प्रचलन था, जिसमें मुगल बादशाह रंगरेलिया मनाने और नाच-गाने और संगीत की धुनों का आनंद उठाने जाते थे
Credit: wikimedia/social media
हरम ऐसी जगह होती थी जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति जाने की किसी भी सूरत में इजाजत नहीं थी जो ऐसा करता था उसे मौत मिलती थी
Credit: wikimedia/social media
ऐसा इसलिए ताकि बादशाह की सुरक्षा बनी रहे वहीं हरम में रहने वाली महिलाएं किसी बाहरी पुरुष से संबंध न बना लें
Credit: wikimedia/social media
उस दौर में हरम के अंदर सिर्फ महिलाएं और हिजडे़ रहा करते थे उसके अलाावा वहां किसी की भी एंट्री नहीं होती थी
Credit: wikimedia/social media
हरम में बादशाह शराब पीते थे और अपनी थकान उतारते थे नाच-गाने और संगीत की धुनों के बीच बादशाह बिस्तर पर जाने की इच्छा करते थे
Credit: wikimedia/social media
सवाल ये है कि हरम में बादशाह के साथ कौन बिस्तर पर कौन जाएगा ये फैसला खुद मुगल बादशाह ही लेते थे, डच कारोबारी फ्रांसिस्को भारत आए थे उन्होंने इसका जिक्र किया है
Credit: wikimedia/social media
मुगल बादशाह ही ये तय करते थे कि उनका हम बिस्तर कौन होगा चाहे वह बादशाह की बेगम हो या फिर कोई कनीज या कोई और भी हो सकता था
Credit: wikimedia/social media
उस वक्त बादशाह का इतना खौफ होता था कि बादशाह की इच्छा के खिलाफ कोई नहीं जा सकता था
Credit: wikimedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स