Mar 28, 2025
मुगलों और अंग्रजों ने बेहद आसानी से भारत पर कई सालों तक राज किया और अपना शासन चलाते रहे।
Credit: Wikimedia
लेकिन भारत के ही पड़ोस में एक ऐसा देश रहा जिस पर दोनों कभी कब्जा नहीं कर सके और न कोई इलाका हथिया सके।
Credit: Wikimedia
अंग्रेजों ने कभी नेपाल का रुख नहीं किया और मुगलों ने तो नेपाल पर कब्जा करने की कोशिश तक नहीं की।
Credit: Wikimedia
आखिर नेपाल में ऐसा क्या खास था कि मुगल और अंग्रेज दोनों ही नेपाल पर कब्जा नहीं कर सके।
Credit: Wikimedia
दरअसल, आक्रांताओ ने भारत में उन इलाकों में ही कब्जा किया जो उसके रास्ते में पड़ते थे। सिंध, पंजाब, दिल्ली और आसपास के इलाकों ऐसे ही थे।
Credit: Wikimedia
इसके अलावा नेपाल की ऊंची और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में साहसी नेपालियों से लड़ना बिल्कुल आसान नहीं था।
Credit: Wikimedia
मुगलों के लिए तो नेपाल के भौगोलिक हालात उनकी सेना के पूरी तरह से प्रतिकूल थे और वे हिम्मत नहीं कर सके।
Credit: Wikimedia
नेपाल कभी किसी का गुलाम नहीं रहा। हालांकि, नेपाल की ब्रिटिश साम्राज्य से 1814-16 में लड़ाई हुई थी जिसमें नेपाल हारा था। इसके बाद संधि के तहत नेपाल, ब्रिटेन के संरक्षण में रहा।
Credit: Wikimedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स