बुलेट ट्रेन पर सबसे बड़ा अपडेट, 100 किमी पुल-250 किमी तक खंभे तैयार, देखें तस्वीरें

Amit Mandal

Nov 25, 2023

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है इसे लेकर सबसे बड़ा अपडेट आया है।

Credit: TwitterRailways

100 किलोमीटर तक पुल पूरा

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 100 किलोमीटर तक पुल (वायडक्ट) निर्माण और 230 किलोमीटर तक खंभे लगाने का काम पूरा हो चुका है।

Credit: TwitterRailways

आज की ताजा खबरें

NHSRCL कर रही निर्माण

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) कर रही है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया।

Credit: TwitterRailways

गुजरात की छह नदियों पर पुल

एनएचएसआरसीएल के अनुसार, इन पुलों में गुजरात की छह नदियों यानी वलसाड जिले में पार और औरंगा, नवसारी जिले में पूर्णा, मिंधोला, अंबिका और वेंगानिया पर पुल शामिल हैं।

Credit: TwitterRailways

पहला गर्डर 25 नवंबर, 2021 को लगाया

एनएचएसआरसीएल ने कहा कि परियोजना का पहला गर्डर 25 नवंबर, 2021 को लगाया गया था और छह महीने में यानी 30 जून, 2022 तक एक किलोमीटर तक पुल तैयार हो गया था।

Credit: Twitter

22 अप्रैल को 50 किलोमीटर पुल निर्माण

इस साल 22 अप्रैल को 50 किलोमीटर पुल निर्माण का काम पूरा कर लिया गया और फिर इसके छह महीने में 100 किलोमीटर तक पुल बना लिया गया।

Credit: TwitterRailway

250 किलोमीटर तक लगे खंभे

परियोजना के लिए 250 किलोमीटर तक खंभे लगाने का काम भी पूरा हो चुका है और निर्मित पुल के किनारे शोर अवरोधक लगाने शुरू कर दिए गए हैं।

Credit: TwitterRailway

कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल गलियारा परियोजना की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।

Credit: Twitter

दो घंटे में 500 किलोमीटर तय करेगी ट्रेन

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव सितंबर 2017 में अहमदाबाद में रखी गई थी। ट्रेन के लगभग दो घंटे में 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की उम्मीद है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे तीखी मिर्च, जिससे बनता है 'ग्रेनेड'

ऐसी और स्टोरीज देखें