Nov 25, 2022

जिसने पिलाया पानी, उसी को अजमल कसाब ने मारी थी गोली

Medha Chawla

10 आतंकियों ने मचाया था कत्लेआम

देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले 26/11 मुंबई हमला की 14वीं एनिवर्सरी है। लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकवादियों ने तीन दिन तक सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारा था।

Credit: bccl

सीएसटी स्टेशन में मचाया था आतंक

मुंबई हमले में आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले उसने सीएसटी में लोगों को गोलियों से भून दिया था।

Credit: bccl

गली से बाहर निकला कसाब

अजमल आमिर कसाब और उसका साथी कामा अस्पताल के पास एटीएस चीफ हेमंत करकरे, अशोक कामटे और विजय सालसकर को मारने के बाद एक गली से बाहर निकले थे।

Credit: TOI

ठाकुर वघेला ने खोला दरवाजा

गली से बाहर निकलने के बाद दोनों ने एक बस्ती में दरवाजा खटखटाया। अंदर बैठे ठाकुर वघेला ने दरवाजा खोला। कसाब और इस्माइल ने उससे पानी मांगा।

Credit: youtube

कसाब को दिया पानी

ठाकुर वाघेला ने कसाब को पानी दिया। पानी देने के तुरंत बाद कसाब ने उसे गोलियों से भून दिया। ठाकुर वाघेला के बेटे नीरज ने कसाब गोली मारते देखा था।

Credit: bccl

बेटे ने कही थी ये बात

ठाकुर वाघेला के दूसरे बेटे धवल वाघेला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता की मौत के बाद उनकी मां डिप्रेशन में चली गई थी। उनके अंकल उन्हें गुजरात ले गए।

Credit: facebook

छूट गया था स्कूल

धवल वाघेला के मुताबिक उसका एक साल तक स्कूल छूट गया था। धीरे-धीरे मां डिप्रेशन से बाहर आई। उन्होंने अच्छे स्कूल में दाखिला करवाया।

Credit: bccl

बचपन से बनना चाहते थे क्रिकेटर

धवल वाघेला आगे कहते हैं कि वह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते हैं। ये उनके पिता का भी सपना था।

Credit: bccl

यरवादा जेल में हुई थी फांसी

अजमल आमिर कसाब को साल 2012 में यरवादा जेल में फांसी में लटका दिया था।

Credit: bccl

Thanks For Reading!

Next: इन राज्यों की सात सीमाओं पर है विवाद