Apr 15, 2023
रानी कर्णावती, जिसने 30 हजार मुगल सैनिकों की कटवा दी थी नाक
Shishupal Kumar
गढ़वाल की रानी कर्णावती को नाक काटी रानी भी कहा जाता है
Credit: Indic_Vibhu
रानी कर्णावती ने मुगलों को ऐसी चोट दी थी, जिसे वो कभी भूल नहीं पाए थे, छुपाने की जरूर कोशिश की थी
Credit: wikipedia
रानी कर्णावती पंवार वंश के राजा महिपतशाह की पत्नी थीं
Credit: Indic_Vibhu
एक युद्ध में महिपतशाह अपने सेनापति के साथ जब वीरगति को प्राप्त हो गए तब राज्य की कमान कर्णावती के पास आ गई
Credit: Indic_Vibhu
मुगलों ने जैसे ही देखा कि एक स्त्री के पास सत्ता है, उन्होंने गढ़वाल पर हमला कर दिया
Credit: wikipedia
मुगल सेनापति नजाबत खान 30 हजार सेना के साथ गढ़वाल पहुंच गया
Credit: Indic_Vibhu
रानी कर्णावती ने मुगल सेना को अपनी सीमा में दाखिल होने दिया, मुगलों को लगा ही रानी डर गई
Credit: Indic_Vibhu
मुगल सेना जब काफी अंदर आ गई तो रानी ने दोनों तरफ के रास्ते बंद कर दिए
Credit: Indic_Vibhu
अब मुगल सेना न तो अंदर आ सकती थी न बाहर, जब सैनिक भूखे मरने लगे तब मुगल शांति की बात करने लगे
Credit: Indic_Vibhu
रानी ने कहा कि वो तभी रास्ता खोलेंगी जब मुगल सैनिक अपनी नाक कटवा लेंगे, जिसके बाद मुगल सैनिकों को अपनी नाट काटनी पड़ गई थी
Credit: Indic_Vibhu
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अंगुलीजितना बड़ा हेलीकॉप्टर, दिखने में छोटा, लेकिन काम तबाही मचाना; कीमत इतनी कि प्लेन आ जाए
ऐसी और स्टोरीज देखें