Feb 19, 2023
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा अब भले ही हार्डकोर हिंदुत्व की राह पर हों, मगर पहले उनका मिजाज और अंदाज कुछ और ही था।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
वह कभी मुसलमान भाइयों के लिए रोजा इफ्तार पार्टी रखा करते थे। साल 2018 में उन्होंने दतिया में रोजा इफ्तार पार्टी रखी थी। वह तब टोपी में नजर आए थे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
ग्वालियर में जन्मे मिश्रा एमए और पीएचडी हैं और फिलहाल सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली म.प्र सरकार में वह नंबर-2 माने जाते हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
मिश्रा मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हैं और वह सूबे में गृह, जेल, संसदीय और कानून विभाग का काम-काज देखते हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
मध्य प्रदेश में वह भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं और वह गृह मंत्री अमित शाह के नजदीकी भी बताए जाते हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
यही नहीं, वह अपने कामों से अधिक बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। फिर चाहे वह देश, विदेश, फिल्म, धर्म, राजनीति सा समाज से ही क्यों न जुड़े हों।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
सूत्रों की मानें तो तो क्षेत्रीय बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि मिश्रा अपने इलाके में अपने बराबर किसी को भी पनपने नहीं देते।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
Thanks For Reading!
Find out More