Sep 1, 2023
नासा की ओर से भेजा गया पार्कर सोलर प्रोब मिशन सूर्य के सबसे करीब तक पहुंचा।
Credit: NASA
पार्कर अभी भी सूर्य का चक्कर लगा रहा है और सूर्य की तस्वीरें खींच रहा है।
Credit: NASA
नासा ने अपना पार्कर मिशन 12 अगस्त 2018 को लॉन्च किया। इसे डेल्टा IV लॉन्च व्हीकल से छोड़ा गया।
Credit: NASA
दिसंबर 2021 में नासा ने कहा कि पार्कर सूर्य के ऊपरी वायुमंडल से गुजरा जिसे कोरोना कहते हैं।
Credit: NASA
नासा ने दावा किया कि उसके अंतरिक्ष यान ने सूर्य को 'टच' किया और ऐसा पहली बार हुआ।
Credit: NASA
पार्कर प्रोब की डिजाइन इस तरह से की गई है कि वह सूर्य की सतह से 65 लाख किलोमीटर के दायरे में जा सकता है।
Credit: NASA
इस मिशन से अब तक जो डाटा मिले हैं उनके अनुसार सोलर विंड में आड़े-तिरछे आकार हैं जिन्हें स्विचबैक्स कहते हैं।
Credit: NASA
भारत का आदित्य एल 1 सूर्य के फोटोस्फियर, क्रोमोस्फियर और बाहरी सतह कोरोना का अध्ययन करेगा।
Credit: NASA
आदित्य एल-1 पृथ्वी और सूर्य के लैग्रैंज प्वाइंट से सूर्य का अध्ययन करेगा। इस जगह पर गुरुत्वाकर्षण समान होता है।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!