Sep 1, 2023

सूर्य के सबसे करीब पहुंचा है यह मिशन, अभी भी लगा रहा चक्कर

Alok Rao

सूर्य के सबसे करीब पहुंचा

नासा की ओर से भेजा गया पार्कर सोलर प्रोब मिशन सूर्य के सबसे करीब तक पहुंचा।

Credit: NASA

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

अभी भी लगा रहा चक्कर

पार्कर अभी भी सूर्य का चक्कर लगा रहा है और सूर्य की तस्वीरें खींच रहा है।

Credit: NASA

2018 में लॉन्च किया पार्कर मिशन

नासा ने अपना पार्कर मिशन 12 अगस्त 2018 को लॉन्च किया। इसे डेल्टा IV लॉन्च व्हीकल से छोड़ा गया।

Credit: NASA

​सूर्य के ऊपर से गुजरा

दिसंबर 2021 में नासा ने कहा कि पार्कर सूर्य के ऊपरी वायुमंडल से गुजरा जिसे कोरोना कहते हैं।

Credit: NASA

सूर्य को 'टच' किया​

नासा ने दावा किया कि उसके अंतरिक्ष यान ने सूर्य को 'टच' किया और ऐसा पहली बार हुआ।

Credit: NASA

सूर्य के बेहद करीब जा सकता है

पार्कर प्रोब की डिजाइन इस तरह से की गई है कि वह सूर्य की सतह से 65 लाख किलोमीटर के दायरे में जा सकता है।

Credit: NASA

आड़े-तिरछे आकार

इस मिशन से अब तक जो डाटा मिले हैं उनके अनुसार सोलर विंड में आड़े-तिरछे आकार हैं जिन्हें स्विचबैक्स कहते हैं।

Credit: NASA

कोरोना का अध्ययन करेगा आदित्य

भारत का आदित्य एल 1 सूर्य के फोटोस्फियर, क्रोमोस्फियर और बाहरी सतह कोरोना का अध्ययन करेगा।

Credit: NASA

​गुरुत्वाकर्षण समान

आदित्य एल-1 पृथ्वी और सूर्य के लैग्रैंज प्वाइंट से सूर्य का अध्ययन करेगा। इस जगह पर गुरुत्वाकर्षण समान होता है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: सैटेलाइट की स्पीड के आगे सब फेल, बुलेट ट्रेन से भी 90 गुना तेज

Find out More