Dec 23, 2024

किस राजा के गुलाम होते थे नवाब, करना पड़ता था झुक के सलाम

Shishupal Kumar

कभी सोचा है आज जिन नवाबों के हम चर्चे करते हैं, दरअसल वो दिल्ली की गद्दी के गुलाम होते थे

Credit: wikimedia-commons-leonardo-ai

नवाब की उपाधि मुगल बादशाह की ओर से भेंट की तरह थी

Credit: wikimedia-commons-leonardo-ai

और जिसे दी जाती थी, उसके उनके प्रति वफादार रहने तक के लिए ही होती थी

Credit: wikimedia-commons-leonardo-ai

अगर गद्दारी की, तो सर कलम और फिर कोई दूसरा नवाब उस गद्दी पर होता

Credit: wikimedia-commons-leonardo-ai

जब मुगल दौरे पर आते तो नवाबों को खातिरदारी करनी पड़ती थी, सिर झुकाना पड़ता था

Credit: wikimedia-commons-leonardo-ai

अपनी वफादारी जताने के लिए नवाबों को हर साल मुगल बादशाह को नजर भेजनी पड़ती थी

Credit: wikimedia-commons-leonardo-ai

नवाबों की विरासत पर अंतिम फैसला भी मुगल बादशाह ही करते थे

Credit: wikimedia-commons-leonardo-ai

मुगलों बाद यह उपाधि बाद में बंगाल, अवध के स्वतंत्र शासकों द्वारा अपनाई गई थी

Credit: wikimedia-commons-leonardo-ai

मुगलों के बाद नवाब, अंग्रजों के गुलाम बने, जो नहीं मानें उन्हे जंग में मार दिया गया

Credit: wikimedia-commons-leonardo-ai

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर को कहा जाता है भारत की ब्लैक सिटी, नाम सुन उड़ जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें