Jan 24, 2024

'नीम करोली धाम' जुड़ेगा आगरा-गंगा एक्सप्रेसवे से, जुड़ने जा रहे 5 बड़े 'Expressway'

Ravi Vaish

​नीम करोली बाबा के भक्त​

नीम करोली बाबा के भक्त सारी दुनिया में हैं और उनके आश्रम में दर्शनों के लिए भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है।

Credit: istock-and-social-media

​नीम करोली धाम फर्रुखाबाद​

यूपी के फर्रुखाबाद में नीम करोली धाम देश और दुनिया में विख्यात है यहां पर भक्तगण दूर-दूर से बाबा के मंदिर में आते हैं।

Credit: istock-and-social-media

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे

योगी सरकार अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने जा रही है।

Credit: istock-and-social-media

​आगरा-गंगा एक्सप्रेसवे​

नीम करोली धाम फर्रुखाबाद आगरा-गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा, ऐसा बताया जा रहा है।

Credit: istock-and-social-media

​एक्सप्रेसवे का एक सिरा निकलेगा​

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जुड़ने वाली जगह से इस लिंक एक्सप्रेसवे का एक सिरा निकलेगा।

Credit: istock-and-social-media

​बाबा नीम करोली धाम फर्रुखाबाद​

यह हरदोई में सवायजपुर जाकर गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा, खास बात यह है कि फर्रुखाबाद में बाबा नीम करोली धाम से गुजरेगा।

Credit: istock-and-social-media

​पांच बड़े एक्सप्रेसवे​

नीम करोली धाम से जुड़ेंगे आगरा-गंगा एक्सप्रेसवे, इस तरह जोड़े जाएंगे पांच बड़े एक्सप्रेसवे नीम करोली धाम से आगरा-गंगा एक्सप्रेसवे जुड़ेगा।

Credit: istock-and-social-media

एक नया लिंक बनेगा

एक नया लिंक बनेगा जिससे पांच बड़े एक्सप्रेसवे गंगा, यमुना, आगरा, पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक दूसरे से जुड़ जाएंगे फिलहाल ये 6 लेन का बनेगा।

Credit: istock-and-social-media

​परियोजना के लिए कंपनी के चयन का काम शुरू​

इस परियोजना को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे टू गंगा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद एक्सप्रेसवे नाम दिया गया है, इसके लिए कंपनी के चयन का काम शुरू हो गया है।

Credit: istock-and-social-media

Thanks For Reading!

Next: इन 7 तरह की यूनिफॉर्म में नजर आती है इंडियन आर्मी, जानें क्या हैं मतलब