Jan 22, 2023
BY: शिशुपाल कुमार
जानिए कितने पढ़े लिखे थे सुभाष चंद्र बोस, ICS में हासिल किया था ये स्थान
सुभाष चंद्र बोस आजादी के नायकों में से वो नेता थे जिन्होंने अपनी पढ़ाई लंदन में की थी
Credit: BCCL
शुरुआती पढ़ाई के बाद बोस ने कोलकाता के प्रसिद्ध प्रेसीडेंसी कॉलेज में दाखिला लिया
Credit: BCCL
यहां एक विरोध-प्रदर्शन के कारण उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया
Credit: PTI
बोस ने बंगाल रेजीमेंट में भर्ती होने के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन आंखों का बहाना बनाकर अंग्रेजों ने उन्हें अयोग्य करार दे दिया था
Credit: wikimedia-commons
बोस के पिता चाहते थे कि वो भारतीय सिविल सेवा पास कर ऑफिसर बनें
Credit: BCCL
अपने पिता के आग्रह पर बोस 1919 में ब्रिटेन चले गए, जहां उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की
Credit: BCCL
इसी साल वो इंडियन सिविल सर्विस की कड़ी परीक्षा में बैठे
Credit: BCCL
तब अंग्रेज नहीं चाहते थे कि कोई भारतीय अधिकारी बनें
Credit: BCCL
बोस ने अंग्रेजों के सारे चक्रव्यूह तोड़कर, इस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया था
Credit: BCCL
बाद में बोस ने कहा कि वो अंग्रेजों की गुलामी नहीं करेंगे और इस्तीफा देकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 2100 रुपये न गिन पाना दूल्हे को पड़ा बहुत भारी, भड़की दुल्हन ने...
ऐसी और स्टोरीज देखें