Jan 26, 2024

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देकर, ले लिया गया था वापस?

Shishupal Kumar

नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आजादी के महान नायक, लेकिन भारत रत्न नहीं

Credit: bccl

ऐसा नहीं है कि भारत सरकार ने सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न नहीं दिया

Credit: wikimedia-commons

एक बार बकायदा नेताजी को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी गई थी

Credit: bccl

नेताजी को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा तत्कालीन पीवी नरसिम्हाराव सरकार ने किया था

Credit: pmo

22 जनवरी 1992 को सुभाषचंद्र बोस को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने का ऐलान कर दिया गया था

Credit: bccl

लेकिन सुभाषचंद्र बोस की बेटी अनिता बोस ने इस सम्मान को लेने से इनकार कर दिया

Credit: twitter

नेताजी के परिवार का कहना था- सम्मान को ग्रहण करना नेताजी की याद को कम आंकना होगा

Credit: bccl

प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को इस बारे में एक इंटरनल नोट के जरिए सूचित कर दिया गया

Credit: Mitsog

चूकि भारत रत्न वापस लेने का प्रावधान नहीं है, इसलिए इसे गृहमंत्रालय के पास भेज दिया गया

Credit: bccl

Thanks For Reading!

Next: रिपब्लिक डे के अवसर पर जानिए भारत के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में कुछ रोचक तथ्य