Jan 20, 2023

ऐसी दिखेगी नई संसद, देखें लोक सभा-राज्य सभा के अंदर की पहली तस्वीरें

Prashant Srivastav

लोक सभा

नई लोक सभा राष्ट्रीय पक्षी मोर के थीम पर बनाई गई है। इसमें 888 सीटें हैं। और संयुक्त अधिवेशन के समय 1272 सदस्य एक साथ बैठ सकेंगे

Credit: Central-Vista

राज्य सभा

राज्य सभा हॉल में 384 सीटों की क्षमता होगी और इसे राष्ट्रीय फूल कमल के थीम पर डिजाइन किया गया है।

Credit: Central-Vista

अंदर से हवादार

नई संसद को अंदर से भी हवादार बनाया गया है। जहां हरियाली का पूरा ध्यान रखा गया है।

Credit: Central-Vista

भारत की झलक

क्षेत्रीय कला और आधुनिक शिल्प कला भारत की जीवंतता और विविधता को दर्शाएंगे

Credit: central-vista

आधुनिक कांस्टीट्यूशन हॉल

नए संसद भवन को अत्याधुनिक कॉन्स्टीट्यूशन हॉल के साथ बनाया गया है।

Credit: Central-Vista

बड़े ऑफिस

नई संसद में ऑफिस भी काफी बड़े साइज को होंगे और उनमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

Credit: Central-Vista

बड़ा कमेटी रूम

नई संसद में बड़े कमेटी रूम होंगे, जिसमें ऑडियो-वीडियो प्रजेंटेशन की बेहतरीन सुविधाएं होंगी।

Credit: Central-Vista

Thanks For Reading!

Next: चार महीने टीशर्ट में यात्रा करने के बाद नए लुक में नजर आए राहुल गांधी