Oct 17, 2022

एक नया ओमाइक्रोन सब वैरियंट Omicron BF.7 उभर रहा है

रवि वैश्य

BF.7 के पहले मामले का पता चला

रिपोर्टों के अनुसार, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा BF.7 के पहले मामले का पता चला है।

Credit: iStock

इसमें अधिक संचरण क्षमता बताई जा रही है

यह नया ओमाइक्रोन संस्करण भी अत्यधिक संक्रामक माना जाता है और इसमें अधिक संचरण क्षमता होती है।

Credit: iStock

फिर डराने आया कोरोना का नया वैरियंट!

कोरोना के घटते केसों के बीच एक बार फिर डराने आया कोरोना! Omicron वैरिएंट BF.7,जानें इसके लक्षण

Credit: iStock

टीकाकरण से एंटीबॉडी को चकमा देने में सक्षम!

Omicron BF.7 पहले के संक्रमण या टीकाकरण से एंटीबॉडी को चकमा देने में सक्षम है, ऐसा कहा जा रहा है

Credit: iStock

भारत में ये त्योहारी सीजन है, इसलिए ये समय अहम

अगले दो से तीन सप्ताह महत्वपूर्ण हैं क्योंकि भारत में ये त्योहारी सीजन है और दिवाली और छठ पूजा मनाई जानी है।

Credit: iStock

Omicron BF.7 के लक्षण क्या हैं? जान लें

गले में खराश, कंजेशन, थकान, खांसी और नाक बहना भी इसके सबसे अधिक सूचित लक्षण हैं।

Credit: iStock

विशेषज्ञ सभी को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं

इन सबको देखते हुए COVID मामलों की संख्या में संभावित वृद्धि हो सकती है, यही वजह है कि विशेषज्ञ सभी को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अध्यक्ष के चुनाव में दिखा जोश, दिग्गजों ने डाला वोट