Aug 10, 2023
एनएसए अजीत डोभाल की तरह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से आते हैं। दोनों का जन्म अविभाजित उत्तर प्रदेश में हुआ।
Credit: PTI
खास बात यह है कि अजीत डोभाल और आदित्यनाथ दोनों का जन्म पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ। डोभाल यूपी के सीएम से करीब 26 साल बड़े हैं।
Credit: PTI
डोभाल और योगी आदित्यनाथ दोनों ही कड़क मिजाज के माने जाते हैं। मुश्किलों एवं चुनौतियों के बीच ये सख्त निर्णय लेने में नहीं हिचकते।
Credit: PTI
20 जनवरी, 1945 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे अजीत डोभाल ने अजमेर मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई की। इनके पिता सेना में अधिकारी थे।
Credit: PTI
योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को हुआ था। इनका बचपन का नाम अजय सिंह बिष्ट है। योगी HNNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में स्नातक हैं।
Credit: PTI
केरल के 1968 बैच IPS अफसर डोभाल अपनी नियुक्ति के चार साल बाद 1972 में ही इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) से जुड़ गए।
Credit: PTI
योगी ने 22 साल की उम्र में संन्यास धारण कर लिया था। 26 साल की उम्र में वह पहली बार गोरखपुर संसदीय सीट से सांसद चुने गए।
Credit: PTI
योगी के पास टाटा सफारी, इनोवा, फॉर्च्यूनर गाड़ियां हैं। इतना ही नहीं उनके पास एक रिवॉल्वर और एक रायफल का भी लाइसेंस है।
Credit: PTI
योगी नाश्ते में दलिया, फल, पपीता, उबले चने, मूंग की दाल खाते हैं और एक गिलास दूध पीते हैं।
Credit: PTI
Thanks For Reading!