दिल्ली का सबसे पुराना श्मशान घाट, जहां हमेशा जलती रहती हैं चिताएं

Ayush Sinha

Dec 28, 2024

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का सबसे पुराना श्मशान घाट कौन सा है?

Credit: Social-Media

कहा जाता है इस घाट को देवताओं का आशीर्वाद मिला हुआ है।

Credit: Social-Media

दिल्ली के सबसे पुराने और बिजी श्मशान घाट का नाम निगमबोध घाट है।

Credit: Social-Media

इस घाट में यमुना नदी तक जाने वाले कई सीढ़ीदार घाट हैं।

Credit: Social-Media

एक ग्रंथ के अनुसार 5500 साल से भी पहले भगवान ब्रह्मा ने घाट पर स्नान किया था।

Credit: Social-Media

फिर इस घाट को निगमबोध नाम मिला, जिसका अर्थ है पुनः ज्ञान प्राप्त करना।

Credit: Social-Media

कई जगह ये उल्लेख है कि इंद्रप्रस्थ के राजा युधिष्ठिर ने घाट का निर्माण कराया था।

Credit: Social-Media

यह पक्षी देखने वालों एवं फोटोग्राफरों के लिए पसंदीदा स्थल है।

Credit: Social-Media

एक किताब के अनुसार यहां देवताओं के राजा इंद्र बलि देते थे और भगवान विष्णु की पूजा करते थे।

Credit: Social-Media

घाट की आधिकारिक स्थापना बारी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल द्वारा की गई थी।

Credit: Social-Media

इसकी स्थापना 1898 में हुई थी जब दिल्ली को शाहजहांबाद के नाम से जाना जाता था।

Credit: Social-Media

वर्तमान में इस श्मशान घाट का संचालन दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा किया जाता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत से थाईलैंड जाएं अब अपनी कार से, ये है 3 देशों को जोड़ने वाला हाइवे

ऐसी और स्टोरीज देखें