इस नदी ने प्यार में धोखा खाकर बदल लिया अपना रास्ता!

Ravi Vaish

Oct 24, 2024

नदियों का बेहद अहम स्थान

भारत में नदियों का बेहद अहम स्थान माना जाता है और उसमें स्नान, पूजा अर्चना भी की जाती है

Credit: canva/social-media

पवित्र नदियों में नहाने से पाप धुल जाते हैं!

भारत में उनकी पूजा की जाती है और विश्वास है कि गंगा आदि पवित्र नदियों में नहाने से पाप धुल जाते हैं

Credit: canva/social-media

भारत की पांचवीं सबसे लंबी नदी

बात नर्मदा नदी की जो नर्मदा नदी, भारत की पांचवीं सबसे लंबी नदी के साथ मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है

Credit: canva/social-media

नर्मदा नदी के साथ धोखे की कहानी

नर्मदा नदी के साथ धोखे की कहानी बहुत प्रचलित है और ये कहानी लोककथाओं में मिलती है

Credit: canva/social-media

नर्मदा और सोनभद्र एक-दूसरे से प्यार करते थे

इस पौराणिक कहानी के मुताबिक, नर्मदा और सोनभद्र एक-दूसरे से प्यार करते थे

Credit: canva/social-media

सोनभद्र उनकी दासी जुहिला को पसंद करते हैं

लेकिन विवाह से पहले नर्मदा को पता चला कि सोनभद्र उनकी दासी जुहिला को पसंद करते हैं

Credit: canva/social-media

उल्टी दिशा में बहने का फैसला

इस धोखे के बाद नर्मदा ने अपना रास्ता बदलकर उल्टी दिशा में बहने का फैसला किया

Credit: canva/social-media

नर्मदा ने आजीवन कुंवारी रहने का भी प्रण लिया

इस पौराणिक कहानी के मुताबिक नर्मदा ने आजीवन कुंवारी रहने का भी प्रण लिया

Credit: canva/social-media

नदी के उल्टे बहने की वजह रिफ़्ट वैली

वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि नर्मदा नदी के उल्टे बहने की वजह रिफ़्ट वैली है

Credit: canva/social-media

नर्मदा नदी 'आकाश की बेटी'

प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक नर्मदा नदी को 'आकाश की बेटी' भी कहा जाता है

Credit: canva/social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2025 तक बनकर तैयार होगा 1256 KM लंबा एक्सप्रेस वे, देश के इन राज्यों को मिलेगा फायदा

ऐसी और स्टोरीज देखें