Dec 4, 2022

Pakistan की खतरनाक पनडुब्बी PNS Ghazi को भारत ने यूं समुद्र में डुबोया था

रवि वैश्य

पाकिस्तान की पनडुब्‍बी PNS Ghazi

भारत के विक्रांत को डुबोने आई पाकिस्‍तान की पनडुब्‍बी गाजी कैसे समंदर में समाई? 1971 के जंग की शौर्य गाथा जिसे जानकर आप दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां

Credit: Twitter

Indian Navy आधिकारिक दिवस

भारतीय नौसेना हर साल चार दिसंबर को अपना आधिकारिक दिवस मनाती है जिसे India Navy Day के तौर पर जाना जाता है

Credit: Twitter

नौसेना कराची बंदरगाह पर थी

उस वक्त इंडिया में कुछ ऐसा हुआ जिसने पड़ोसी के छक्‍के छुड़ा दिए थे, जिसे पाकिस्तान आज भी भूल नहीं पाता है

Credit: Twitter

90 नौसैनिकों को लेकर डूबी

भारतीय नौसेना की वह शौर्य गाथा है जिसके जिक्र आने पर पाकिस्‍तान इसपर बात करने से कतराता है और झूठी कहानी गढ़ता है

Credit: Twitter

गाजी के भारतीय जलक्षेत्र में घुसने की खबर

जिसे INS Rajput ने 4 दिसंबर 1971 की मध्यरात्रि को बेहद शानदार रणनीति बनाकर समुद्र में डुबो दिया था

Credit: Twitter

PNS गाजी के थे ये मकसद

बताते हैं कि विक्रांत को डुबोने के लिए ही पाकिस्‍तान ने गाजी को भेजा था साथ ही भारत के पूर्वी तट पर लैंडमाइंस बिछाना भी उसका मकसद था

Credit: Twitter

गाजी में करीब 90 लोग सवार थे

बताया गया है कि पनडुब्बी में करीब 90 लोग सवार थे, सभी के सभी समुद्र में समा गए, इस घटना की चोट पाकिस्तान को आज भी रह रहकर सालती रहती है

Credit: Twitter

PNS गाजी की जलसमाधि

जिस समय गाजी गहरे पानी में गई उसी समय पानी की एक जोरदार लहर ऊपर की तरफ उठी इसमें आग लग गई और जहां पर लैंडमाइंस बिछी थीं और टॉरपीडोज थे, उनमें ब्‍लास्‍ट हो गया था और उसका चैप्टर क्लोज हो गया

Credit: Twitter

पनडुब्बी PNS गाजी का रहस्य!

कहते हैं कि विशाखापट्टनम के समंदर में गाजी का रहस्‍य दबा हुआ है, बताया जाता है कि बंदरगाह से कुछ किलोमीटर दूरी पर यह पनडुब्‍बी का मलबा मौजूद है

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: मतदान से पहले मां के चरणों में PM मोदी, आशीर्वाद ले घर की चाय का लिया स्वाद