जिसने रची थी कारगिल की साजिश, उसकी एड़ियां रगड़-रगड़ कर हुई थी मौत

शिशुपाल कुमार

Jul 25, 2023

कारगिल विजय दिवस

26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस है। 24 साल पहले इसी दिन भारत ने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था।

Credit: wikipedia

घर में घुसकर मारा

भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की सेना को घर में घुसकर मारा और युद्ध में जीत हासिल की।

Credit: BCCL

कारगिल का साजिशकर्ता

कारगिल में युद्ध के पीछे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का हाथ था

Credit: AP

पाक सेना के प्रमुख

तब परवेज मुशर्रफ पाकिस्तानी सेना के प्रमुख हुआ करते थे और अपने वफादरों के साथ मिलकर कारगिल की साजिश रची थी।

Credit: wikipedia

मिली थी मौत की सजा

परवेज मुशर्रफ के जब बुरे दिन आए तो जिस पाकिस्तान को वो अपनी अंगुली पर नचाते थे, वहीं उन्हें राजद्रोह के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई।

Credit: wikipedia

पाकिस्तान से भागे

मार्च 2016 में मुशर्रफ अपनी जान बचाने के लिए पाकिस्तान से ही भाग खड़े हुए और दुबई चले गए। फिर जिंदा रहते कभी पाकिस्तान नहीं लौटे, लौटी तो उनकी लाश

Credit: BCCL

जानलेवा बीमारी

दुबई में ही मुशर्रफ को अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी हो गई। मुशर्रफ ने काफी इलाज करवाया

Credit: WaqasKashi1008

फेल हो गए अंग

इस बीमारी से मुशर्रफ के हृदय, किडनी, लीवर, स्प्लीन, नर्वस सिस्टम और पाचन तंत्र धीरे-धीरे फेल होने लगे।

Credit: WaqasKashi1008

एड़ियां रगड़-रगड़ कर हुई मौत

इस बीमारी ने मुशर्रफ को तोड़ कर रख दिया, धीरे-धीरे शरीर का एक-एक अंग काम करना बंद कर दिया, और फिर मुशर्रफ ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ताजमहल को अपना बताने वाली राजकुमारी खुद को मानती हैं श्रीराम का वंशज

ऐसी और स्टोरीज देखें