Sep 18, 2023
इस भारतीय नौकर को दिल दे बैठीं थीं क्वीन विक्टोरिया, लिखे थे सैकड़ों पत्र! दे दी थी जागीर
शिशुपाल कुमार
एलिजाबेथ से पहले ब्रिटेन की एक और महारानी थी, जो उनकी दादी भी थीं, नाम था क्वीन विक्टोरिया
Credit: wikipedia
उनके समय में भारत गुलाम था और यहां से गुलामों को अंग्रेज काम के लिए ब्रिटेन ले जाते थे
Credit: wikipedia
गुलामों मे से एक थे अब्दुल करीम, करीम को देखते ही विक्टोरिया ने उन्हें अपना नौकर बना लिया
Credit: wikipedia
कहा जाता है कि करीम की कदकाठी देख विक्टोरिया का दिल उनपर आ गया और नजदिकियां बढ़ गईं
Credit: wikipedia
नजदिकियां इतनी बढ़ीं कि खत लिखे जाने लगे, करीम का प्रमोशन हो गया, जागीर मिल गई
Credit: wikipedia
रानी विक्टोरिया से अब्दुल करीम की नज़दीकी इस हद तक बढ़ी कि वो उनके साथ साए की तरह रहने लगे
Credit: wikipedia
एक बार जब वो बीमार पड़े तो रानी प्रोटोकॉल तोड़ कर उन्हें देखने उनके घर चली गईं
Credit: wikipedia
उनकी मौत के बाद करीम पर जुल्म होने लगे, छापा मार पत्र चला दिए गए, जिसके बाद वो वापस आ गए
Credit: wikipedia
ये कहानी तब पता चली जब इतिहास श्रावणी बसु के हाथ एक पेंटिंग लगी, जिसमें विक्टोरिया-करीम थे
Credit: wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए करना पड़ता है रिक्शा, जान लीजिए रेलवे स्टेशन
ऐसी और स्टोरीज देखें