Jul 13, 2023

एक बार नहीं 3 बार में बनी थी कुतुब मीनार, कई लोगों की ले चुकी है जान

Alok Rao

कुतुबुद्धीन ऐबक ने कराया निर्माण​

दिल्‍ली के अंतिम हिन्‍दू शासक की पराजय के तत्‍काल बाद 1193 में कुतुबुद्धीन ऐबक ने 73 मीटर ऊंची विजय मीनार के रूप में निर्मित कराया गया। इस इमारत की पांच मंजिलें हैं।

Credit: PTI

PM का भव्य स्वागत

लाल पत्थर और मार्बल से बनी है मीनार​

यह मीनार लाल पत्थर और मार्बल से बनी हुई है, इसका व्यास 14.32 मीटर तल से और 2.75 मीटर चोटी से है। मीनार के अंदर गोल सीढ़ियां बनाई गई हैं। तल से लेकर ऊंचाई तक कुल 379 सीढ़ियां हैं।

Credit: PTI

​वर्ल्ड हेरिटेज साइट है कुतुम मीनार

कुतुब मीनार के आस-पास के एरिया को कुतुब कॉम्पलेक्स के नाम से जाना जाता है, और यह पूरा एरिया वर्ल्ड हेरिटेज साइट के अंतर्गत आता है।

Credit: PTI

मीनार पर गिरी बिजली

कहा जाता है कि 1369 में इस मीनार की सबसे ऊंची मंजिल पर आसमानी बिजली गिरने के कारण इसकी ऊपरी मंजिल टूट गई थी। इसी कारण फिरोज शाह तुगलक ने फिर से कुतुब मीनार का मरम्मत कराया।

Credit: PTI

निर्माण पर विवाद भी है

कुतुबमीनार का निर्माण विवादपूर्ण है कुछ मानते है कि इसे विजय की मीनार के रूप में भारत में मुस्लिम शासन की शुरूआत के रूप में देखा जाता है। कुछ मानते है कि इसका निर्माण मुअज्जिन के लिए अजान देने के लिए किया गया है।

Credit: PTI

फिरोजशाह ने अंतिम मंजिल बनवाई

कुतुबुद्धीन इसका आधार ही पूरा कर पाए थे। इनके उत्‍तराधिकारी इल्तुतमिश ने इसकी तीन मंजिलें बनाई और 1368 में फिरोजशाह तुगलक ने पांचवीं और अंतिम मंजिल बनवाई थी।

Credit: PTI

मीनार के पास एक मस्जिद है​

मीनार के निकट भारत की पहली क्‍वातुल-इस्‍लाम मस्जिद है। यह 27 हिन्‍दू मंदिरों को तोड़कर इसके अवशेषों से निर्मित की गई है।

Credit: PTI

साल 1981 में हुआ भयानक हादसा

साल 1974 में जब कुतुब मीनार में आम लोगों को एंट्री दी जाती थी। लेकिन 4 दिसंबर 1981 में लोगों के साथ एक भयानक हादसा हुआ, जिसकी वजह से अंदर भगदड़ मच गई और करीबन 45 लोगों की मौत हो गई।

Credit: PTI

अब कोई नहीं जाता अंदर

तभी से कुतुब मीनार के अंदर जाना बंद कर दिया गया इसे जब भी खोलने पर विचार किया गया तो कोई ना कोई हादसा हुआ इसलिए इसे सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: 30 गोलियों से छलनी कर दी गई थीं इंदिरा, चारों ओर बन गया था खून का तालाब