Aug 14, 2023

इस शख्स के दिमाग की उपज था Pakistan, लेकिन बेआबरू कर पाक से निकाला गया

Amit Mandal

जिन्ना ने आंदोलन चलाया

मुहम्मद अली जिन्ना को पाकिस्तान के संस्थापक के रूप में याद किया जाता है। जिन्ना ने आजादी के समय आंदोलन चलाकर एक इस्लामी राज्य के विचार को जन्म दिया था।

Credit: Social-Media/Wiki

जिन्ना नहीं थे पाकिस्तान का जिक्र करने वाले पहले व्यक्ति

लेकिन वह पाकिस्तान (Pakistan) शब्द का इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति नहीं थे। भारत से ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे शख्स ने ये नाम दिया था।

Credit: Social-Media/Wiki

चौधरी रहमत अली

जिस आदमी ने पहली बार पाकिस्तान शब्द का इस्तेमाल किया था, उनका नाम था चौधरी रहमत अली।

Credit: Social-Media/Wiki

कैंब्रिज में लॉ स्टूडेंट

रहमत अली कैंब्रिज में लॉ स्टूडेंट थे और पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में पाकिस्तान का विचार आया था।

Credit: Social-Media/Wiki

1933 में पहली बार पाकिस्तान शब्द दिया

28 जनवरी, 1933 को कैंब्रिज में लॉ स्टूडेंट रहमत अली ने पहली बार पश्चिमी और उत्तरी भारत के मुस्लिम होमलैंड्स का वर्णन करने के लिए ‘पाकिस्तान’ शब्द का इस्तेमाल किया था।

Credit: Social-Media/Wiki

पाकिस्तान की कल्पना की

28 जनवरी 1933 को रहमत अली ने ‘Now or Never: Are we to live or perish forever’ शीर्षक नाम से एक पुस्तिका जारी की जिसमें पाकिस्तान की कल्पना की गई थी।

Credit: Social-Media/Wiki

तीन करोड़ मुस्लिमों की ओर से अपील

उन्होंने पाकिस्तान के तीन करोड़ मुसलमानों की ओर से एक जोरदार अपील की जो भारत की पांच उत्तरी इकाइयों में रहते थे।

Credit: AP

पाकिस्तान को अलग राष्ट्र की मान्यता की अपील

उन्होंने प्रस्ताव सामने रखते हुए अपील की कि पाकिस्तान को अलग राष्ट्र की मान्यता मिले। उन्होंने तर्क दिया कि पाकिस्तान का निर्माण हिंदुओं सहित सभी भारतीयों के लिए बेहतर होगा।

Credit: Social-Media/Wiki

इस वजह से पाकिस्तान से निकाला गया

लेकिन 1933 के पर्चे में रहमत ने जिस पाकिस्तान की कल्पना की थी, उससे भी छोटे पाकिस्तान को लेकर नाखुश थे। उन्होंने जिन्ना की निंदा भी की। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री लियाकत अली खान ने उन्हें पाकिस्तान से बाहर निकाल दिया।

Credit: Social-Media/Wiki

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कार पर तिरंगा लगाने के क्या हैं नियम?

ऐसी और स्टोरीज देखें