Dec 29, 2022
By: प्रशांत श्रीवास्तवराहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वह लंदन में नौकरी करते थे, तो उन्हें Aprilia RS 250 बाइक बेहद पसंद थी।
राहुल ने कहा कि Aprilia RS 250 उनकी लव ऑफ लाइफ (जिंदगी) है। बताया कि उसका वजन करीब 120 किलोग्राम हुआ करता था।
एप्रीलिया एक रेसिंग बाइक है। इटली की कंपनी Piaggio इसे बनाती है। इस समय भारत में इसकी कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती है।
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे रॉयल एनफील्ड नहीं पसंद है। उनका कहना है कि उन्हें ब्रेक और बैलेंस पसंद नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें RD 350 बाइक बहुत पसंद है। यह 2-स्ट्रोक बाइक है।
राहुल ने कहा कि उन्हें पुरानी लैम्ब्रेटा मुझे पसंद है। उसका लुक अच्छा लगता है।
राहुल गांधी ने कहा कि RD 350 खतरनाक, काफी स्लो है। मुझे इस तरह का मूवमेंट अच्छा लगता है, जिसमें ज्यादा प्रयास करना पड़ता है।
राहुल गांधी बोले लैम्ब्रेटा को ड्राइव करना बेहद अच्छा लगता है।
राहुल गांधी बोले उन्हें कार पसंद नहीं है। और उनके पास अपनी कोई निजी कार भी नहीं है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स