Aug 9, 2023

​राहुल ने किसे कहा रावण, कुंभकरण और मेघनाथ​

प्रांजुल श्रीवास्तव

संसद में लंबे समय के बाद आज राहुल गांधी ने भाषण दिया। उन्होंने 12 बजे बोलना शुरू किया।

Credit: Social-Media

राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा से लेकर भारत जोड़ो यात्रा पर भी भाषण दिया।

Credit: Social-Media

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

राहुल गांधी ने कहा, मैं मणिपुर गया था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए।

Credit: Social-Media

राहुल गांधी ने तीखा हमला करते हुए कहा आपने मणिपुर को तोड़ा है। दो भागों में बांट दिया है।

Credit: Social-Media

राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या हुई है। आप देशद्रोही हो, देशभक्त नहीं।

Credit: Social-Media

रावण सिर्फ मेघनाथ और कुंभकरण की सुनता था। नरेंद्र मोदी सिर्फ शाह और अडानी की सुनते हैं।

Credit: Social-Media

एक मेरी मां संसद में बैठी है, दूसरी मां को अपने मणिपुर में मार दिया है।

Credit: Social-Media

हिंदुस्तान की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है।

Credit: Social-Media

राहुल ने कहा, आप पूरे देश में कैरोसीन फेंक रहे हो, चिंगारी लगा रहे हो।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ये है सबसे गहरी नदी, इसमें डूब जाएगा पूरा का पूरा कुतुबमीनार