Oct 31, 2022

राजा भैया की एक बेटी शूटिंग, तो दूसरी घुड़सवारी में है चैंपियन

किशोर जोशी

कभी चुनाव नहीं हारे राजा भैया

प्रतापगढ़ के कुंडा से जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक विधायकृ राजा भैया ऊर्फ रघुराज प्रताप सिंह के बारे में कौन नहीं जानता है।

Credit: Times Now Digital

शूटिंग में चैंपियन है बड़ी बेटी

राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी सिंह शूटिंग में स्टेट लेवल चैम्पियन हैं।

Credit: Times Now Digital

राघवी सिंह सोशल मीडिया पर भी है सक्रिय

राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं।

Credit: Twitter

दो बेटों के साथ राजा

राजा भैया के दो बेटे हैं जिका नाम राजा भैया ने शिवराज और बृजराज रखा है।

Credit: Times Now Digital

पिछले साल बनाया राजा ने अनूठा रिकॉर्ड

राजा भैया ने पिछली बार विधानसभा चुनाव में लगातार सातवीं बार एक ही सीट से विधायकी का चुनाव जीतकर इतिहास रचा था।

Credit: Times Now Digital

एक बेटी है घुड़सवारी में चैंपियन

राजा भैया की एक बेटी घुड़सवारी की शौकीन है है। बृजेश्वरी सिंह पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया से बात करती नजर आई थी।

Credit: Twitter

ऐसा है राजा भैया का परिवार

राजा भैया के चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और दो बेटे है उनकी पत्नी बिजनेसवुमैन हैं।तस्वीर में बेटी के साथ राजा।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: मोरबी-सैर पर आए थे लोग, पर पुल के नीचे इंतजार में थी मौत