'टीवी की रामायण' के 'राम' ये है अरुण गोविल का परिवार, इतनी है दौलत

Ravi Vaish

Apr 1, 2024

​लोकसभा चुनाव में मेरठ से उम्मीदवार​

बीजेपी ने 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध अरुण गोविल को लोकसभा चुनाव में मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार बनाया है

Credit: facebook_canva

​एक्टिंग में रम गए​

12 जुलाई 1958 को मेरठ में जन्मे अरुण गोविल, भाई के बिजनस में मदद करने मुंबई आए थे पर एक्टिंग में रम गए

Credit: facebook_canva

​श्री राम का रोल हुआ ऑफर

जब रामानंद सागर ने 'रामायण' में श्री राम का रोल ऑफर किया तो अरुण गोविल की जिंदगी ही बदल गई

Credit: facebook_canva

​कुल संपत्ति करीब 38 करोड़ रुपये​

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अरुण गोविल की कुल संपत्ति लगभग 38 करोड़ रुपये है, उनकी आमदनी का सोर्स एक्टिंग और विज्ञापन है

Credit: facebook_canva

भाभी मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम

​अरुण गोविल की भाभी मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम हैं​

Credit: facebook_canva

​अरुण गोविल का परिवार​

टीवी की दुनिया में काम करते-करते ही अरुण गोविल की शादी हो गई अरुण गोविल और श्रीलेखा का एक बेटा अमल और बेटी सोनिका है

Credit: facebook_canva

अरुण गोविल दो बच्चों के दादा भी बन चुके हैं

बेटे अमल की शादी हो चुकी है और अरुण गोविल दो बच्चों के दादा भी बन चुके हैं, वहीं सोनिका पढ़ाई करके नौकरी कर रही हैं

Credit: facebook_canva

​फीस के तौर पर 40 लाख रु. का भुगतान​

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल को 'रामायण' के प्रत्येक एपिसोड के लिए लगभग 51,000 रुपये का भुगतान किया गया था, कुल 81 एपिसोड थे

Credit: facebook_canva

​मुंबई में अपना घर ​

​अरुण गोविल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं उनके पास मुंबई में अपना घर है ​

Credit: facebook_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में चलती हैं इतनी ट्रेनें, जितनी नहीं है कई देशों की जनसंख्या

ऐसी और स्टोरीज देखें