Aug 29, 2023

सिर्फ 2 घंटे में रांची से जमशेदपुर...यकीन मानिए इतना सुंदर हाईवे देखा नहीं होगा

Amit Mandal

शानदार रांची-जमशेदपुर हाईवे

देश में नए-नए एक्सप्रेस वे ने देश की सूरत ही बदल दी है और कई घंटों का सफर महज कुछ ही घंटे का रह गया है। ऐसा ही एक हाईवे है रांची-जमशेदपुर हाईवे।

Credit: rsliveIndia

खूबसूरती देखते ही बनती है

इस हाईवे के आसपास की खूबसूरती देखते ही बनती है। बीच में चमचमाती सड़क और दोनों तरफ शानदार हरे-भरे पेड़ और पहाड़। लगता है जैसे विदेश का नजारा है।

Credit: rsliveIndia

गडकरी ने दिखाईं तस्वीरें

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसके ड्रोन शॉट्स साझा किए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

यात्रा प्रेमी रोमांचित

यात्रा प्रेमी इसे देख बेहद उत्साहित और रोमांचित हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Credit: rsliveIndia

सिर्फ दो घंटे का सफर

इस खास परियोजना से न सिर्फ रांची-जमशेदपुर के बीच की दूरी 2 घंटे रह जाएगी बल्कि झारखंड के कुछ सबसे मनोरम नजारों का भी दीदार हो सकेगा।

Credit: rsliveIndia

इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का नमूना

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को सावधानीपूर्वक योजना और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता से साकार किया गया है।

Credit: rsliveIndia

ऐसे सुंदर नजारे नहीं देखे होंगे

नया हाईवे राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का नजारा दिखाता है, जिससे यात्रियों का सफर बेहद सुहाना हो जाएगा।

Credit: rsliveIndia

हाईवे की सुंदरता दिल जीत लेगी

हाईवे के किनारे हरी-भरी हरियाली, शानदार पहाड़ियां और सुंदर नजारे यात्रा को एक यादगार अनुभव बना देंगे।

Credit: rsliveIndia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 48 इंच का सीना, 19 इंच का बाइसेप्स, तिहाड़ के इस जेलर के आगे बड़े-बड़े हैं फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें