Aug 7, 2023

​कहां है रॉकी भाई का असली KGF? जिसे कहते थे भारत का 'छोटा इंग्लैंड' ​

प्रांजुल श्रीवास्तव

​ब्लॉकबस्टर थी KGF​

साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF शायद ही किसी ने न देखी हो। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

Credit: Social-Media

check Breaking News

​400 करोड़ से ज्यादा की कमाई​

फिल्म इतनी हिट हुई थी कि इसने 400 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था और अब तक के सभी रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे।

Credit: Social-Media

​रॉकी भाई की थी अलग दुनिया​

फिल्म में यश यानी रॉकी भाई ने मुख्य किरदार निभाया था। केजीएफ में रॉकी भाई की एक अलग दुनिया था।

Credit: Social-Media

​ये है KGF का फुल फॉर्म​

केजीएफ का मतलब कोलार गोल्ड फील्ड्स है। इसका इतिहास 121 साल पुराना है।

Credit: Social-Media

​यहां है असली KGF​

KGF यानी कोलार गोल्ड फील्ड एक असली कहानी है। कर्नाटक के दक्षिण पूर्ण इलाके में यह गोल्ड फील्ड्स स्थित है।

Credit: Social-Media

​हाथ से निकाल लेते थे सोना​

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलार गोल्ड फील्ड्स में इतना सोना था कि यहां हाथों से जमीन खोद कर गोल्ड निकाल लिया जाता था।

Credit: Social-Media

​सबसे पहले यहीं पहुंची थी बिजली​

1873 में यहां खुदाई के लिए बिजली का इंतजाम किया गया था। कोलार भारत का पहला शहर है, जहां सबसे पहले बिजली पहुंची थी।

Credit: Social-Media

​निकलता था 95% सोना​

1902 में KGF से भारत का 95% सोना निकाला जाने लगा था। यहां अंग्रेजों का कब्जा हो गया था।

Credit: Social-Media

​कहा जाता था छोटा इंग्लैंड​

कोलार गोल्ड फील्ड्स से इतना सोना निकलता था कि इसे एक समय छोटा इंग्लैंड भी कहा जाने लगा था।

Credit: Social-Media

​2001 से खुदाई है बंद​

केजीएफ में बहुत से मजदूरों की मौत हुई थी। 2001 से यहां खुदाई बंद है और यह जगह खंडहर बन चुकी है।

Credit: Social-Media

अभी भी मौजूद है सोना

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि केजीएफ में आज भी काफी मात्रा में सोना मौजूद है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: चंद्रयान-3 ने भेजीं चंद्रमा की पहली तस्वीरें, देखकर गदगद हो जाएगा दिल