Jul 11, 2023

कहां है बाहुबली की असली 'माहिष्मती', जहां रावण भी हुआ था पराजित

Pranjul Srivastava

भव्य था माहिष्मती साम्राज्य

बाहुबली फिल्म का राजा अमरेंद्र बाहुबली और माहिष्मती साम्राज्य की भव्यता लोगों को अब तक याद है।

Credit: Social-Media

ब्लॉकबस्टर हिट थी मूवी

इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। दोनों पार्टों ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी।

Credit: Social-Media

कहां होगी आज बारिश, जानें

काल्पनिक नहीं है माहिष्मती साम्राज्य

हालांकि, बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि बाहुबली का माहिष्मती साम्राज्य काल्पनिक नहीं था।

Credit: Social-Media

माहिष्मती साम्राज्य पर बुनी है कहानी

पूरे फिल्म की कहानी असर माहिष्मती साम्राज्य के इर्द-गिर्द बुनी गई थी।

Credit: Social-Media

महाभारत में है जिक्र

माहिष्मती प्राचीन भारत की एक नगरी थी, जिसका उल्लेख महाभारत तथा दीर्घनिकाय सहित अनेक ग्रन्थों में हुआ है।

Credit: Social-Media

नर्मदा नदी के तट पर था नगर

एक मान्यता यह है कि माहिष्मती वर्तमान समय के मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर स्थित माहेश्वर नगर और उसके आस पास के क्षेत्र तक फैली थी।

Credit: Social-Media

राजा महिएतम ने रखी थी नींव ​

माहिष्मती नामक नगर की स्थापना नर्मदा नदी के किनारे हैहय वंश के राजा 'महिएतम' ने की थी।

Credit: Social-Media

​सहस्रबाहु था प्रतापी राजा ​

कार्त्तवीर्य अर्जुन (सहस्रबाहु) हैहय वंश का प्रतापी राजा हुआ करता था।

Credit: Social-Media

रावण ने किया था हमला

विष्णु पुराण के अनुसार, रावण ने कार्तवीर्य अर्जुन के शासनकाल के दौरान महिष्मती पर हमला किया था।

Credit: Social-Media

मिली थी हार

कार्तवीर्य अर्जुन इतना शक्तिशाली था कि उसने रावण को भी पराजित कर दिया था।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: हिमाचल में ब्यास का कहर, सिकंदर का भी रोक लिया था रास्ता