Jul 11, 2023
बाहुबली फिल्म का राजा अमरेंद्र बाहुबली और माहिष्मती साम्राज्य की भव्यता लोगों को अब तक याद है।
Credit: Social-Media
इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। दोनों पार्टों ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी।
Credit: Social-Media
हालांकि, बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि बाहुबली का माहिष्मती साम्राज्य काल्पनिक नहीं था।
Credit: Social-Media
पूरे फिल्म की कहानी असर माहिष्मती साम्राज्य के इर्द-गिर्द बुनी गई थी।
Credit: Social-Media
माहिष्मती प्राचीन भारत की एक नगरी थी, जिसका उल्लेख महाभारत तथा दीर्घनिकाय सहित अनेक ग्रन्थों में हुआ है।
Credit: Social-Media
एक मान्यता यह है कि माहिष्मती वर्तमान समय के मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर स्थित माहेश्वर नगर और उसके आस पास के क्षेत्र तक फैली थी।
Credit: Social-Media
माहिष्मती नामक नगर की स्थापना नर्मदा नदी के किनारे हैहय वंश के राजा 'महिएतम' ने की थी।
Credit: Social-Media
कार्त्तवीर्य अर्जुन (सहस्रबाहु) हैहय वंश का प्रतापी राजा हुआ करता था।
Credit: Social-Media
विष्णु पुराण के अनुसार, रावण ने कार्तवीर्य अर्जुन के शासनकाल के दौरान महिष्मती पर हमला किया था।
Credit: Social-Media
कार्तवीर्य अर्जुन इतना शक्तिशाली था कि उसने रावण को भी पराजित कर दिया था।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More