Jan 26, 2024

राष्ट्रपति की बग्घी में होते हैं कितने घोड़े, इनकी यूनीफॉर्म भी जान लीजिए

प्रांजुल श्रीवास्तव

गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के राष्ट्रपति अपनी शाही बग्घी में दिखाई देते हैं।

Credit: Social-Media

वह राष्ट्रपति भवन से इसमें सवार होकर कर्तव्य पथ तक जाते हैं और सलामी लेते हैं।

Credit: Social-Media

क्या आपको पता है कि भारत को यह बग्घी सिक्का उछाल कर मिली थी।

Credit: Social-Media

पाकिस्तान-भारत बंटवारे के समय बग्घी को लेकर विवाद हुआ तो टॉस कर इसका निर्णय लिया गया था।

Credit: Social-Media

राष्ट्रपति की इस बग्घी और अंगरक्षकों के घोड़ों की कुल संख्या 55 होती है।

Credit: Social-Media

6 घोड़े राष्ट्रपति की बग्घी में होते हैं। दो घोड़े कमांडिंग ऑफिसर के चार्ज में होते हैं।

Credit: Social-Media

घोड़े के सिर पर सफेद कॉलर लगाया जाता है। लगाम स्टील और चमड़े की होती है।

Credit: Social-Media

भारत के पास दुनिया की एकमात्र सेवारत घुड़सवार रेजीमेंट है। 1953 में इसकी स्थापना हुई थी।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कितनी बार लिखा गया पाकिस्तान का संविधान...इसे कहते क्या हैं?